रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला में कर्मकार योजना हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिला ने कलेक्टर ने टीम गठित कर दी थी। मगर गोपनीय जानकारी के अनुसार और नाम ना छापने की शर्त पर बताया की जांच करने आए अधिकारीयों 10 लाख का ऑफर दिया गया है। मगर अधिकारी द्वारा मांग ज्यादा की जा रही है। अगर ग़रीबो की योजना में हुए भ्रष्टाचार में जाँच टीम पर यदि जिला प्रशासन ध्यान नहीं देता है। तो पूरी जॉच को गोलमोल करते हुऐ है। और दोषियों को बचने के लिए दस्तावेजों से काला पिला करने में जांच टीम और भ्रष्टाचारियों को खुला संरक्षण मिल जायेगा और इनके हौसले बुलंद हो जाएंगे और कर्मकार योजना में जिसके कारण घोटाले हुए और करने वाले जितेंद्र जघेला और उसके अन्य सहयोगी अधिकारी कर्मचारियों बच कर निकलने पूरी तैयारी कर चुके है। अगर ऐसा होता है। तो जनता को मिलने वाले लाभ और उनके साथ हुई इतनी धोखाधडी और न्याय से विश्वास उठ जायेगा और जिला पूर्ण दोषी जिला प्रशासन के अधिकारी और जांच करने आये अधिकारी कर्मचारी होगे।
वही जॉच में क्या कार्यवाही हुई और अगर हुई भी तो आज तक क्यों नही अपराध पंजीबद्ध नही करवाया गया है। एक बड़ा सवाल बनाता जा रहा है।
वही गोडवाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर ने मृत व्यक्तियों का पैसा गबन करने वाले जितेंद्र जांघेला और फर्जी पत्रकार के विरुद्ध कार्यवाही के लिऐ सौपा ज्ञापन
वही गोडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक रखी गई। जिसमे जनपद पंचायत में हुऐ कर्मकार घोटाले में लिप्त आरोपी जितेंद्र जांघेला और उसके दोस्तों जिसके खाते में पैसा गया है। उनके विरुद्ध आज नैनपुर थाना पहुंचकर ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की ओर वही इस मामले को दबाने वाले फर्जी पत्रकार शशक चौरसिया जिसने पूरे घोटाले को दबाने के लिऐ पैसा लिया है। उसके विरुद्ध नैनपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है। जिससे साफ होता नजर आ रहा है। की मामला को दबाने की पूरी तैयारी की जा रही है । अगर दोषियों पर कार्यवाही की जाती है। तो गोडवाना गणतंत्र पार्टी उग्र आंदोलन करेंगी ये तय भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment