प्रत्येक ग्राम तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें - डॉ. सलोनी सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 11, 2023

प्रत्येक ग्राम तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें - डॉ. सलोनी सिडाना




जल जीवन मिशन की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मंडला 11 अप्रैल 2023

                जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूर्ण तथा टेस्टिंग स्तर की योजनाओं की प्रभावी मॉनीटरिंग करते हुये उन्हें शुरू कराएं। कलेक्टर ने बंद नल-जल योजनाओं में आवश्यक सुधार के लिये समय-सीमा निर्धारित की। जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई बैठक में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड़, ईई पीएचई मनोज भास्कर, ईई एमपीईबी शरद बिसेन सहित संबंधित उपस्थित रहे।

                कलेक्टर डॉ. सिडाना ने कहा कि पूर्ण तथा टेस्टिंग स्तर की नल-जल योजनाओं का सत्यापन कर उनकी वर्तमान स्थिति का आंकलन करें कि उनमें से लक्षित घरों तक पानी पहुंच रहा है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं बंद है उनके कारणों का विश्लेषण कर निदानात्मक कार्यवाही करें। जो योजनाएं आंशिक सुधार से प्रारंभ हो सकती हैं, उनमें एक सप्ताह में मरम्मत कार्य पूर्ण करायें। उन स्थानों पर जल के वैकल्पिक स्‍त्रोत तलाशें जहां पर जल स्तर की समस्या है। कलेक्टर डॉ. सिडाना ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जल परिवहन की आवश्यकता है वहां सर्वे आदि की कार्यवाही समय पूर्व पूर्ण करें। उन्होंने जल के स्थानीय स्त्रोत की नियमित सफाई कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। 

No comments:

Post a Comment