म.प्र.वेअरहाउसिंग एवं लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेषन में हो रहा शासकीय खजाने का दुरूपयोग जिम्मेदार मौन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 11, 2023

म.प्र.वेअरहाउसिंग एवं लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेषन में हो रहा शासकीय खजाने का दुरूपयोग जिम्मेदार मौन...





रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहूल्य के जिला कलेक्टर को शिकायत होने के बाद भी जॉच को दबा गए अधिकारी 

विगत दिनों पहले म.प्र.वेअरहासिंग कार्पोरेषन नैनपुर का घोटाला सभी के सामने उजागर हुआ था जिसमें नैनपुर के शाखा प्रबंधक उज्जवल प्रताप सिंह तोमर एवं कर्मचारी नंदकिशोर बिसेन के द्वारा सूभेवाड़ा स्थित अन्नपूर्णा वेअरहाउस में भण्डारित 15950 बोरी धान का भुगतान 08/02/23 से 14/02/23 तक किया गया परंतु इनके द्वारा शासकीय रिकार्ड में 10/02/23 तक का ही भुगतान दर्षाया गया साथ ही 28.75 क्विंटल कमी दर्षाई गई एवं 14/02/23 को भुगतान किये गये धान को रिकार्ड में नहीं लिया गया जो कि अनुचित है। जब इसकी षिकायत गोदाम संचालक द्वारा विभागीय स्तर पर की गई तब विभागीय अधिकारियों द्वारा इस घोटाले को नजरअंदाज किया गया। वही जानकारी के अनुसार उज्जवल प्रताप सिंह तोमर एवं कर्मचारी नंदकिशोर बिसेन ने कई जमाने भी जमकर घोटाला करते आ रहे है। मगर प्रशासन में बैठे अधिकारियों को चंद सिक्कों की खनक के आगे घोटाले बाजों को छोड़कर उनकी सह बढ़ती ही जा रही है। और घोटाले करने वाले अधिकारी  करोड़पति हो चुके है।  


जिला कलेक्टर की जांच को दबा दिया अधिकारियों ने और शिकायत वापस लेने का बना रहें दवाब 

          वही जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस संबन्ध में कई दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तब गोदाम संचालक नीलेश दुबे द्वारा दिनांक 21/03/23 को कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में अपनी शिकायत की गई तब कलेक्टर द्वारा मामले को संज्ञान में  लेते हुए एस.डी.एम. नैनपुर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी मण्डला को जाॅच के निर्देष दिये गये। दिनांक 22/03/23 को एस.डी.एम. नैनपुर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी मण्डला द्वारा म.प्र.वेअरहाउसिंग एवं लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेषन नैनपुर आकर संबंधित मामले जाॅच की गई। इतनी सब घटना घटित होनेे के पश्चात भी संबंधित विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है साथ ही घोटाला करने वाले उज्जवल प्रताप सिंह तोमर एवं नंदकिषोर बिसेन को नैनपुर में पदस्थ करके रखा है। साथ जिन लोगो के द्वारा घोटाले करकर शासकीय खजाने का दुरूपयोग किया जा रहा है । और विभाग के अधिकारी उनके ऊपर मेहरबान है। जबकि तोमर द्वारा गोदाम संचालक को फोन में शिकायत वापस लेने के लिये धमकी देकर पहले ही बोला गया है।  मैं तुम्हारी गोदाम को ब्लेक लिस्ट करवा दूंगा, विभाग के साथ काम करने नहीं दूंगा और गेहूॅ भरवाने का कार्य नही होने दूंगा। मेरी पहुंच ऊपर तक है तुम मेरा कुछ भी नही कर सकते हो। जिस प्रकार से अभी तक इस मामले पर कोई कार्यवाही वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा नहीं की गई है। उसके अनुसार उज्जवल प्रताप सिंह तोमर द्वारा गोदाम संचालक को कही गई बाते सही साबित हो रही हैं। और गोपनीय जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन में बैठे अधिकारी मोटी रकम लेकर मामले को दबाने में लगे है। मगर कब तक 


इनका कहना है।

    फोन पर मुझे तोमर के द्वारा कहा गया कि तुम शिकायत वापस नहीं लोगे तो मैं तुम्हारी गोदाम को ब्लेक लिस्ट करवा दूंगा, विभाग के साथ काम करने नहीं दूंगा और गेहूॅ भरवाने का कार्य नही होने दूंगा। 

                             नीलेश दुबे गोदाम संचालक

No comments:

Post a Comment