दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला।नैनपुर नगर में संचालित एकमात्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जिसकी नगर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आईटीआई भवन बाहर से दिखने में अच्छा खासा है किंतु जब इसे अंदर से देखा गया तो हकीकत नजर आई। आईटीआई में यहां पढ़ने वाले छात्र जो इस में हॉस्टल में रह कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं उनकी स्थिति बद से बदतर है। साफ सफाई के नाम पर बहुत खराब स्थिति है शौचालय की।
यह दृश्य सफाई, सुरक्षा और मेंटनेंस की पोल खोल रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकते हैं कि आईटीआई में बच्चों के लिए बनवाएं गए शौचालयों को लेकर विभाग कितना गंभीर है। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन साफ सफाई को लेकर प्रबंधक ध्यान नहीं दे रहा है। सफाई नहीं होने के कारण शौचालय गंदगी से भरा पड़ा है। उठने वाले बदबू के चलते छात्र छात्राएं शौचालय का उपयोग करना ही छोड़ दिए हैं। साथ ही खाना बनाने का रसोई रूम भी छात्रवास से लगा हुआ है। वही रहना खाना और सोना यह छात्रों की मजबूरी बन गई है। इससे छात्रओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसी स्थिति में छात्र यहां अपनी पढ़ाई करने के लिए मजबूरी में रह रहे हैं। इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, डीजल मैकेनिक,वेल्डर जैसी तकनीकी पढ़ाई पढ़नी पढ़ रहे है। आईटीआई कॉलेज के खुलने से लोगों की उम्मीदें तकनीकी शिक्षा को लेकर काफी जागृत हुई थी और वे कयास लगा रहे थे कि उनके बच्चों को तकनीकी ज्ञान के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही क्षेत्र का सर्वागिण विकास भी संभव होगा। दरअसल इसमें शिक्षा विभाग व प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
इनका कहना
अभी मैं विभागीय काम से बाहर आया हूं एक-दो दिन से सफाई नहीं हो पाई होगी नैनपुर पहुंचकर देखता हूं।
खेम सिंह वरकडे
आईटीआई प्रिंसिपल
No comments:
Post a Comment