MP बोर्ड 5वीं व 8वीं की निरस्‍त व स्‍थगित परीक्षा, अप्रैल में इस दिन होगी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 11, 2023

MP बोर्ड 5वीं व 8वीं की निरस्‍त व स्‍थगित परीक्षा, अप्रैल में इस दिन होगी

 


जबलपुर। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्थगित किए गए कक्षा 5 वीं, 8 वीं के प्रश्न पत्रों की परीक्षा 15 व 8 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने आज सुबह प्रदेश के सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 5 और 8 के छात्रों का गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु ) 15 अप्रैल को तथा कक्षा 8 के छात्रों के तृतीय भाषा संस्कृत का पेपर सोमवार 17 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि कक्षा-8 की संस्कृत विषय की परीक्षा केवल एससीईआरटी पाठ्य अंतर्गत परीक्षा देने वालों के लिए आयोजित होगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4: 30 बजे तक रखा गया है। परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र पूर्वानुसार ही रहेगा।

No comments:

Post a Comment