कांग्रेस पार्टी के बिछिया विधानसभा के विधायक ने शनिवार को की कांग्रेस कमेटी मे पत्रकार वार्ता... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 1, 2023

कांग्रेस पार्टी के बिछिया विधानसभा के विधायक ने शनिवार को की कांग्रेस कमेटी मे पत्रकार वार्ता...





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विधानसभा बिछिया में कांग्रेस नेता विधानसभा के विधायक शनिवार को कि कांग्रेस कमेटी में आयोजित पत्रकार ने कहा गया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय देश के किसानों गरीबों मजदूरों और नौजवानों महिलाओं के नेता बन चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौतम अडानी को बचाने के लिए कुछ भी कर ले कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगी कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए सांसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई है पूर्व एम एल सी ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से लड़ाई मुद्दे पर संसद में दिए गए भाषण से प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह बौखला गए हैं लोकसभा सचिवालय से उन्हें सरकारी घर खाली कराने का नोटिस थमा दिया गया कहां है कि पीएम मोदी ऐसा करके समझ रहे हैं कि समूची कांग्रेस पार्टी डर जाएगी और आडनी के भ्रष्टाचार पर चुप हो जाएगी. बिछिया विधायक ने कहा कि जिले में अपराध बढ़ा है चोरी की घटनाएं का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी उन्होंने कहा है पार्टी  सड़क पर उतर कर संघर्ष करेगी बिछिया व ब्लॉक कांग्रेस बिछिया के अध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी

विकास साहू, जोश सिंह ठाकुर, रणधीर सिंह राजपूत, शिवानंद गोस्वामी, अशोक ज्योतिषी, राजेंद्र साहू, झुन्ना ठाकुर ,अमन राजपूत, निखिल राजपूत,टीका तुमराली, शशांक गोस्वामी

No comments:

Post a Comment