गोडवाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर ने मृत व्यक्तियों का पैसा गबन करने वाले जितेंद्र जंघेला और तथाकथित स्वयंभू पत्रकार के विरुद्ध कार्यवाही के लिऐ सौपा ज्ञापन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 1, 2023

गोडवाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर ने मृत व्यक्तियों का पैसा गबन करने वाले जितेंद्र जंघेला और तथाकथित स्वयंभू पत्रकार के विरुद्ध कार्यवाही के लिऐ सौपा ज्ञापन...




रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी जिले में इन दिनों स्वंयभू तथाकथित पत्रकारों की बाढ़ सी आई हुई है जिसको देखो वह पत्रकार बन बैठा है न डिग्री है न डिप्लोमा आज हर पांचवी आठवी पास पत्रकार बन है और साफ स्वच्छ पत्रकारिता को धूमिल करते में कोई कसर नही छोड़ रहे है और न जिला प्रशासन और न पुलिस प्रशासन इन फर्जी स्वयं भू पत्रकारों पर ध्यान दे रहा है आये दिन इन तथाकथित पत्रकारों से कोई न कोई अधिकारी कर्मचारी शिकार हो रहा है ये महोदय आजकल अपने खुद का चैनल जैसे यूट्यूब या पोर्टल बना कर चाहे जिसे पत्रकारिता की रौब दिखा रहे है, बिना योग्यता के स्वयं भू पत्रकार बन बैठे है और हर सरकारी काम काज में अपना पत्रकार का रौब दिखा कर लूट मचा रखी है। वही जो लोग लाखों करोड़ों लगा कर पत्रकारिता कर रहे है इन्हें कोई नही जान रहे पर ये यूट्यूब चैनल और बेब पोर्टल के पत्रकारों को एक एक अधिकारी कर्मचारी जान रहा है पहचान रहा है क्योंकि ये हर जगह बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाते है चाहे खबर का मामला हो यह फिर दलाली का ये हर काम मे माहिर है।


वही मंडला जिले के जनपद पंचायत नैनपुर ऐसा घोटाला  सामने आया है जहाँ लोग अपने निजी स्वर्थ के लिए मरने वालों तक को नहीं छोड़ा और उनके परिवार को सरकार से मिलने वाला लाभ भी खुद पचा गए बेचारे गरीब को नही मिला है। इन घोटाले बाजों ने गरीब को मिलने वाले लाभ को तक नही छोड़ा है। ये सब जिला प्रशासन और जनपद पंचयत के अधिकारियों के नाक के नीचे पूरा खेल होता रहा है। और जिम्मेदार जनपद के अधिकारियों को भनक नहीं लगी जो कि आपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। 

     वही जानकारी के अनुसार मंडला जिला पंचायत से जॉच करने आए अधिकारियों ने  कार्यवाही संदेह के घेरे में जानकारी देने से कतरा रहे हैं। अधिकारी 

     वही नैनपुर की जनपद पंचायत से मृतकों की राशि जिन्हें मिलने वाली थी उन्हें न मिल कर और अन्य लोगों के खाते में पैसा गया है। वो धनवान हो गए है। मगर प्रशासन उस गरीब आदिवासी परिवार की  हालत की सुध नही ले रहा है। जिन परिवारों को इसका लाभ नही मिल है। और जिला से आई टीम ने क्या जांच कर रही है। जिससे प्रशासन और जॉच अधिकारियों पर सवाल खड़ा कर रहा है। मामले में कलेक्टर ने टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। मगर दोषी के खिलाफ आज तक क्यों नही अपराध पंजीबद्ध क्यों नही करवाया गया है। एक बड़ा सवाल बनाता जा रहा है। 


वही गोडवाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर ने मृत व्यक्तियों का पैसा गबन करने वाले जितेंद्र जंघेला और फर्जी कथा कथित पत्रकार के विरुद्ध कार्यवाही करने को लेकर सौपा ज्ञापन


वही नैनपुर में सुर्ख़ियों आया कि मृत लोगों को सरकार से राशि मिलती थी वह जनपद पंचायत और कुछ जिम्मेदारो की मिलीभगत से ग़बन कर दी गई सरकार से मिलने वाली राशि मृतको के परिजनों तक नही पहुँची वल्कि कुछ रसूखदार इस राशि से नवाबी शौक फरमा रहे है जिसको लेकर गोडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक रखी गई। जिसमे जनपद पंचायत में हुऐ कर्मकार घोटाले में लिप्त आरोपी जितेंद्र जंघेला और उसके दोस्तों के खातो में गया सरकारी पैसा की जांच और कार्यवाही करने को लेकर शनिवार को नैनपुर थाना पहुंचकर ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की ओर वही इस मामले को दबाने वाले फर्जी पत्रकार शशांक चौरसिया जिसने पूरे घोटाले को दबाने के लिऐ पैसा लिया है। उसके विरुद्ध नैनपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। अगर कार्यवाही नही होती है। तो जल्द ही गोडवाना गणतंत्र पार्टी उग्र आंदोलन करेंगी ये तय भी किया गया है। 


वही फर्जी पत्रकार ने मामला दबाने के लिऐ जितेंद्र जघेला से खाते में लिया पैसा 


    वही गोपनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बताया की मैने शशांक चौरसिया को जनपद पंचायत का कुछ डाटा दिया हुं। और मामले को दबाने के लिऐ 18 लाख रूपये दिया हूं। जिसका मेरे पास प्रमाण भी है। पैसा लेने के लिऐ बार बार फोन करता था। जिसका प्रमाण मेरे पास है। और समय आने पर में शासन और प्रशासन को दिखा दूँगा। वही नाम ना छापने की शर्त पर बताया की जिनके खातों में पैसा गया है। उन से भी शाशंक चौरसिया पैसे ले रहा है। की तुम्हारे कोई कार्यवाही नही होगी। जिसके कारण बहुत से लोगों ने पैसा दे दिया है। वही जितेंद्र जघेला और उसके दोस्तों का नाम की लंबी सूची तैयार जोकि जल्द ही जिन दोस्तों के खाते में पैसा गया है। उनके नाम सहित प्रकाशन किया जाएगा 


आदिवासी परिवार और हितग्रियो के पैसा नही मिलने से संगठन में आक्रोश 


वही आदिवासी परिवार जिनको पैसा नही मिला है। और जिस परिवार को योजना का लाभ नही मिला और आज वो दरदर की ठोकर खाने के लिऐ मजबूर है। जिसके चलते आज गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज कार्यवाही की मांग की है। वही पीड़ित परिवार को योजना का लाभ नही मिलने के कारण कितनी बदुआ दे रहा होगा । खैर जो भी अभी जांच में खुलासा होगा ऐसे नाम सामने आ जाएंगे की नैनपुर क्या पूरा जिला अचंभित रह जायेगा 


इनका कहना है।


 प्रकरण के संबंध में संघटन में रखी गई है।आज  पुलिस अधीक्षक मंडला को लिखित शिकायत की गई हैं। और दोषी पर कार्यवाही की मांग की गई ।

                              टेकचंद परते 

                             जिला उपाध्यक्ष 

                        गोडवाना गणतंत्र पार्टी

No comments:

Post a Comment