राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का आगमन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 24, 2023

राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का आगमन



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के बम्हनी नगर में राहुल कमलनाथ यात्रा का आगमन हुआ जिसका स्थानीय गायत्री मंदिर काग्रेंस के कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया इसके बाद फिर यह यात्रा मशाल जूलुस मे तबदील हो गयी जो नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई बस स्टेंड पहुचकर नुक्कड़ सभा में बदल गयी यहाँ काग्रेंस के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी, युवा काग्रेंस अध्यक्ष आशीष आशु जैन , राहुल सिंगौर ने सम्बोधित किया अंत में इस यात्रा के साथ चल रहे कमल पटेल ने बताया की यह यात्रा भोपाल से होती हुई मध्यप्रदेश के समस्त जिलो से होती हुई अपने ने अंतिम छोर तक पहुचकर समाप्त होगी इसका उद्देश्य भाजपा के द्वारा जो संविधान को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है साथ ही राहुल गाँधी की जो सदस्यता खत्म की गई है उसके विरोध में और मध्य प्रदेश की जनता को इस भाजपा सरकार के चरित्र से परिचित कराने का है और मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव में काग्रेंस की सरकार बनाने और लोगों को इसके लिए जाग्रत करने का है।


No comments:

Post a Comment