जनपद पंचायत नैनपुर में एक करोड़ सौलह लाख छप्‍पन हजार एक रूपये साठ पैसे का घोटाला पुलिस थाना नैनपुर में मामला पंजीबद्ध जिन जिन अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ ये भ्रष्टाचार हुई जाँच शुरू ..... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 15, 2023

जनपद पंचायत नैनपुर में एक करोड़ सौलह लाख छप्‍पन हजार एक रूपये साठ पैसे का घोटाला पुलिस थाना नैनपुर में मामला पंजीबद्ध जिन जिन अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ ये भ्रष्टाचार हुई जाँच शुरू .....


रेवाचंल टाईम्‍स -  आदिवासी बाहुल्य जिला मण्‍ड़ला के जनपद पंचायत नैनपुर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में जितेंद्र जंघेला कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्‍थ रहकर भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में अनुग्रह सहायता राशि तथा विवाह योजना संबंधित शाखा में कार्य कर रहा था ।  कार्य के दौरान सात मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के मार्गदर्शन व संरक्षण में एक करोड़ सौलह लाख छप्‍पन हजार एक रूपये साठ पैसे का घोटाला धीरे-धीरे विभिन्न कूट रचित दस्तावेजों कागजों व डिजिटल सिगनेचरों  के माध्यम से किया जाता रहा है । घोटाले का खुलासा तब हुआ जब रुपए के लेन-देन को लेकर आपसी मित्र मंडलीयों के बीच में बटवारा को लेकर विवाद सामने आया । वर्ष 2015 से नरेश  कुमार जैन सहायक ग्रेड 3 शाखा प्रभारी के द्वारा 31 मार्च 2023 को जिला पंचायत को पत्र देकर अवगत कराया गया है कि  जितेंद्र जंघेला कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा अनुग्रह सहायता तथा विवाह हेतु प्रदाय शासकीय राशि का फर्जी भुगतान स्वयं के तथा परिजनों के खाते में किया गया है । तत्‍कालीन जनपद पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार मरावी के द्वारा संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई कलेक्टर मंडला के संज्ञान में आने पर कलेक्टर मड़ला के द्वारा एक जांच दल गठित किया गया । 

जॉंच दल में ये लोग रहै - 

कलेक्टर मंडला के द्वारा 24 मार्च 2023 को जिला स्तरीय जांच समिति का गठन करते हुए चार अधिकारियों को नियुक्त किया गया जिसमें डी0के0 जैन श्रम पदाधिकारी मंडला, दिलीप मरकाम लेखा अधिकारी जिला पंचायत मंडला, विनोद कुमार मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी नैनपुर, एवं श्रीमती वंदना कुशराम नायब तहसीलदार नैनपुर को शामिल किया गया। समिति द्वारा जांच में पाया गया है कि कर्मकार कल्याण मंडल शाखा से जितेंद्र जंघेला  कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी वी0 के0 श्रीवास्तव के कार्यकाल में जी0 के0 जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ड़ी0 एस0 सी0 ( डिजिटल सिगनेचर) से एक ई0 पी0 ओ0  से दो लाख रूपयें चार ई0 पी0 ओ0 से दो लाख चार हजार रूपयें ग्‍यारह पी0 ओ0 से आठ लाख उन्‍सठ हजार रूपयें का भुगतान किया । इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत मिश्रा की ड़ी0 एस0 सी0 ( डिजिटल सिगनेचर) से सात  ई0 पी0 ओ0 से छ: लाख इक्‍यावन हजार रूपयें, चार ई0 पी0 ओ0 से तीन लाख सत्‍ताईस हजार रूपयें का भुगतान किया । जी0 के0 जैन के कार्यकाल में वी0के0 श्रीवास्तव की ड़ी0 एस0 सी0 ( डिजिटल सिगनेचर) से इक्‍कीस ई0 पी0 ओ0 से एक लाख तिरेपन  हजार रूपयों का भुगतान सुश्री प्रियंका वर्मा के कार्यकाल में जी0के0 जैन की ड़ी0 एस0 सी0 ( डिजिटल सिगनेचर) से चार ई0 पी0 ओ0  से दो लाख चार हजार रूपयों का भुगतान श्रीमती वत्सला शिवहरे के कार्यकाल में जी0के0 जैन की ड़ी0 एस0 सी0 ( डिजिटल सिगनेचर) से ग्‍यारह  ई0 पी0 ओ0  से आठ  लाख उन्‍सठ हजार रूपयों का भुगतान होना पाया गया है। तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों के डिजिटल हस्ताक्षर बिना उनके अनुमति के शासकीय राशि का गबन करने के लिए उपयोग किया गया है । इस प्रकार कुल एक करोड़ सौलह लाख छप्‍पन हजार एक रुपए साठ पैसे का भुगतान पात्र हितग्राहियों के खाते में न करके फर्जी तरीके से आपराधिक षड़यत्र  करते हुए छल कपट व बेईमानी पूर्वक स्वयं के तथा अपने परिवार व अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों के खाते में भुगतान किया गया है।

जितेंद्र जंघेला कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा बेईमानी पूर्वक आंशिक इन खातों में राशि प्रेषित की 

गई है – 

जानकारी के अनुसार जितेन्‍द्र जंघेला कंप्यूटर ऑपरेटर के 4 खाते नगर एवं नगर के आस पास बैंको में सं‍चालित रहे है जिनका नंबर क्रमश: स्टेट बैंक नैनपुर  खाता नंबर 34501677390, 30414792797, सैन्‍ट्रल बैंक नैनपुर  खाता नंबर  3146804710 बैंक ऑफ महाराष्ट्र खैररांजी जिला सिवनी  60186885992 एवं प्रदीप जंघेला खाता नबंर सैन्‍ट्रल बैंक नैनपुर  खाता नंबर  3711263687 शुभम सिंह सैन्‍ट्रल बैंक नैनपुर  खाता नंबर  3617414412 इलाहाबाद बैंक चिरईड़ोगरी नैनपुर खाता नबंर 50422294169, स्टेट बैंक नैनपुर  खाता नंबर  36473163958 सहिद हिमानी गिरी गोस्‍वामी के खाता नबंर  सैन्‍ट्रल बैंक नैनपुर  खाता नंबर  4003694064 नैनपुर की जॉंच रिर्पोट में भी उक्‍त व्‍यक्तियों के खातों में राशि हस्‍तातंति की गई है । प्रारंभिक रूप से तैयार की गई सारणी अनुसार  जितेन्‍द्र जंघेला कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा २०१८ से अभी तक लगभग एक करोड़ सौलह लाख छप्‍पन हजार एक रूपये साठ पैसे की राशि का आहरण कर अपने तथा अपने परिचितों के बैंक खातों में हस्‍तातंति की गई है । 

स्‍थानीय पुलिस थाना नैनपुर में दर्ज हुआ अपराध:-

जनपद पंचायत नैनपुर के तत्‍कालीन मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी नैनपुर विनोद कुमार मरावी के द्वारा १३ अप्रैल २०२३ को स्‍थानीय पुलिस थाना नैनपुर में पहुँच शासकीय राशि के गबन सबंध में प्रथम सूचना पत्र देते हुए जॉंच रिर्पोट एवं प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया गया । जॉंच रिर्पोट एव प्रतिवेदन के अवलोकन के बाद पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा मण्‍ड़ला के दिशा  निर्देशन पर थाना प्रभारी दुर्गाप्रसाद नगपुरे नैनपुर के द्वारा आरोपी जितेन्‍द्र जंघेला कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्‍य अनाधिकृत व्‍यक्तियों के ऊपर प्रथम दृष्‍टया  धारा ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, ४०९, १२० बी ३४ भारतीय दण्‍ड् प्रक्रिया संहिता के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है । 

इनका कहना 

     जितेन्‍द्र जंघेला एवं अन्‍य साथियों के ऊपर अपराध पंजीबद्ध किया गया है जॉंच के दौरान जो भी अपराधी पाया जायेगा उसके ऊपर अपराध पंजीबद्ध किया जायेगा । 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एस0 ड़ी0 ओ0 पी0 मैड़म के नेतृत्‍व में एस0 आई0 टी0 टीम गठित की गई है । 

                            दुर्गा प्रसाद नगपुरे 

              थाना प्रभारी पुलिस थाना नैनपुर ।

No comments:

Post a Comment