रेवांचल टाइम्स:- अरी पर्ल वैली पब्लिक स्कूल अरी में 2st (std)में अध्ययनरत छात्र अर्णव जायसवाल ने वार्षिक परीक्षा में 97%अंक अर्जित कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।छात्र अर्णव जायसवाल ने 6 विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की।अंग्रेजी में 96, हिंदी में 96,गणित में 97,विज्ञान में 96,करशु राइटिंग में 97, जनरल नॉलेज 99 अंक प्राप्त किया है। 600 में से 581 अंक प्राप्त कर छात्र ने विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त किया ।छात्र अर्णव जायसवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्था के संस्थापक श्री पवन पारधी व सभी शिक्षक/शिक्षिकाओ व अपने माता-पिता को दिया है।
ज्ञात हो कि छात्र अर्णव जायसवाल, शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय गंगेरुआ में पदस्थ शिक्षक आनंद जायसवाल के पुत्र व शालिगराम जायसवाल सेवानिवृत्त प्रधान पाठक व अशोक जायसवाल सेवानिवृत्त SBI यवतमाल महाराष्ट्र के नाती है।
No comments:
Post a Comment