मारपीट के मामलों में चार साल से फरार आरोपित गिरफ्तार, 4 साल से फरार था आरोपित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 15, 2023

मारपीट के मामलों में चार साल से फरार आरोपित गिरफ्तार, 4 साल से फरार था आरोपित


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के अंतर्गत आने वाला थाना मोहगाव की चौकी चाबी थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में लगभग चार साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को चाबी में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया हैं। चौकी प्रभारी कुंवर बिसेन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस बल की सहायता से आरोपित महेंद्र पिता बुधराम मरावी (28) वर्ष निवासी चाबी को जिला मंडला मप्र को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित के ऊपर कार्यवाही जारी है। इस गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सहित आरक्षक दीपक, उमेश, सेमसिंह, प्रधान आरक्षक असवंत उद्दे की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment