रेवांचल टाईम्स - मंडला, एक तेज बेलगाम डंफर ने बीती रात को ग्राम मुरली टोला में एक तेज गति से चलते हुऐ हाइवा ने तीन भैसो को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे तीनों भैसों की मौके पर ही मौत हो गई।
वही जानकारी के अनुसार एक भैंस को हाइवा ने जो टक्कर मारी वह खेत में जा गिरी दो भैस हाइवा के चके में फस गई मौके में मौजूद ने ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हाइवा का मालिक फारुख खान है निवासी नैनपुर वाहन क्रमांक एमपी 51 HA 7786 हैं । यह घटना बीती देर रात की घटना बताई जा रही है जहाँ पर ट्रक ड्राइवर ने तीन भैंसों को रॉन्ग साईड में जाकर टक्कर मारी जिससे दो भैंस ट्रक के नीचे दबी हुई थी जिससे ट्रक रोड़ की पटरी पर फस गया ड्राइवर ने ट्रक मालिक को फोन कर जानकारी दी गई। रात के समय सुनसान देखकर ट्रक मालिक ने दुसरा ट्रक टोचन लगाकर खींचने का प्रयास किया था । मगर जब तक ग्रामवासी घटना की जानकारी लग गई और वे घटना स्थल पर पहुंच गए ग्रामवासियों को देखकर वाहन मालिक और ड्राइवर लोगो को देख घटना स्थल से भाग खड़े हुए फिर सुबह नैनपुर पुलिस थाना में माहु लाल धुर्वे ने जाकर एफ़आईआर दर्ज करवाई और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया फिर घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन और पशु चिकित्सालय नैनपुर से डाक्टर पहुंचे तो मौके में हाइवा से हुई मौत का तीनो भैसों को पोस्टमार्टम मौके पर किया गया और कफन दफन किया गया है।
No comments:
Post a Comment