रेवांचल टाईम्स - मंडला, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड पूरे देश में जगह जगह सुना गया साथ ही भाजपा सांसदों व विधायकों ने भी अपने अपने क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों से जन्ता के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी इसी तारमत्म्य में बतादें जिले सांसद व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने जिले बीजाडांडी विकासखंड के ग्राम उदयपुर स्कूल प्रांगण में टैंट व एलसीडी लगाकर सैकड़ो महिला पुरुषों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी इसके बाद वहाँ मौजूद महिला व पुरुषों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाऐं वही ग्रामीणों को संबोधित करतें हुए केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते ने वहाँ मौजूद ग्रामीणों को प्रधानमंत्री के मन की बात को विस्तार रूप से समझाया साथ ही मंत्री कुलस्ते ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जारही योजनाओं के बारे में अवगत कराया। वही एक ग्रामीण ने पानी के विषय को लेकर केन्द्रीय मंत्री से चर्चा की तो श्री कुलस्ते ने कहा हमारी सरकार वर्ष 2024 तक आप सभी ग्रामीणों पानी देने के लिए संकल्पित है अगर यहाँ पानी का स्रोत नही मिलता है तो हम आपको आगामी दिनों में लिफ्ट एरिकेशन के माध्यम से आपके घर तक नर्मदा जल पहुँचा कर देंगें। हमारी सरकार आपकी शुख सुविधा के लिए हर सँभव प्रयास कर रही है अगर किसी कारण वश आप लोगो कुछ काम नही हो पा रहे है तो आप लोग मुझें व्यक्तिगत रूप से आकर बताएं में आपके हर कार्य को कराने का प्रयास करूंगा। वही इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्वा सिंह उद्दे, भाजपा विधानसभा प्रभारी ओम दुवे, संस्क्रति प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी विकास यादव, बाबा साहू, मिश्रीलाल यादव, श्रीचंद साहू, युवामोर्चा अध्यक्ष लखन आर्मो, सरपंच बलराम परते, जनपद पंचायत मुख्यकार्य पालन अधिकारी पीके ओझा, एसडीओ सुमित शुक्ला, उपयंत्री शीतल तिवारी, थाना प्रभारी सत्तू सिंह मरावी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
Sunday, April 30, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
केंद्रीयमंत्री कुलस्ते ने ग्रामीणों के साथ सुनी मनकी बात...
केंद्रीयमंत्री कुलस्ते ने ग्रामीणों के साथ सुनी मनकी बात...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment