रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत समनापुर के निवासी है अनावेदक चंद्रेश कटियार एवं उसके चाचा जयराम कटियार जो वार्ड नं 11 नैनपुर के मूल निवासी है। संचालक निवेश संबर्धन द्वारा सुविधा केंद्र संचालन हेतु वर्ष 2019 में 30 वर्षों के लिए के लिऐ शर्तो पर लीस प्राप्त कर निर्माण किया जा रहा है उन शर्तों का जानबूझकर उल्लंघन किया जा रहा है मध्य प्रदेश टूरिस्ट बोर्ड के आदेश क्रमांक 3039/155 भोपाल दिनांक 18/05/2022 के एक वर्ष पूर्व ही अनावेदक ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था जबकि ग्राम सभा कि साधारण बैठक में दिनांक 22/01/2023 के अलावा दिनांक 23/08/2022 को पुनः ग्राम सभा कि बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है। कि निर्माण कार्य में अनापती प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाए एवं बिना अनुमति के सरकारी चंदन का पेड़ कि कटाई कि है। जिसके विरुद्ध शासन प्रशासन से पत्र प्राप्त हुआ जिसके वन विभाग राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा अनावेदकों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन आने के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी भू माफिया को पैसे के बल पर संरक्षण दे रहे है। जिनके विरुद्ध अपराधी साजिश के तहत थाने में FIR होना जनहित में होगा।
ग्राम वासियों ने जताई निर्माण कार्य में आपत्ति
पंचायत के समस्त आवेदक गण जनहित को लेकर न्यायालय कि शरण में जाने को विवश हो जाएंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन एवं व्यक्तिगत रूप से सक्षम अधिकारी
आपति जताई गई है। कलेक्टर SP महोदय का विभाग SDM तहसील एवं थाना प्रभारी नैनपुर निराकरण नहीं हुआ है। समस्या का अनावेदकों संरक्षण देने वाले सक्षम अधिकारी के विरुदध दंडात्मक कार्यवाही किया जाकर तत्काल निर्माण कार्य रोक जाए । पूर्व में ग्राम पंचायत सामनापुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण हेतु चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव भेज था जो कि मुख्य मार्ग से 200 मीटर क दूरी पर 132 KV केंद्र पहुंच मार्ग है किन्तु प्रस्ताव का उल्लंघन करते हुए नियम विरुद्ध कार्य किया है दूसरा बिन्दु यह है कि 33 KV लाईन हटाने में एवं बिजली विभाग के अधिकारियों कि सांठ गांठ से हुआ है जिसमे करंट लगने से एक मजदूर भी घायल हुआ था । मगर उससे भी झोलझाल कर उसकी आवाज को दबा दिया गया था। मगर आज तक वह मजदूर बिजली के करंट की प्रताड़ना झेल रहा है।
इनका कहना है।
हम ग्राम वासियों और समाज सेवी के द्वारा एसडीएम नैनपुर के यहां आवेदन दिया गया था। जिसमें निर्माण कार्य में रोक लगाई गई है।
राजकुमार ठाकुर
समाजसेवी समनापुर
No comments:
Post a Comment