वेयर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कापोरेंशन शाखा-नैनपुर में पदस्‍थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर किया घोटाला ..... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 30, 2023

वेयर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कापोरेंशन शाखा-नैनपुर में पदस्‍थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर किया घोटाला .....



दैनिक रेवाचंल टाईम्‍स - मण्‍डला  आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में वेयर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कापोरेंशन लि0 शाखा- नैनपुर के कर्मचारी और अधिकारियों ने मिलकर वर्ष  2022-23 में उपार्जित धान के स्‍टाक में हेरा फेरी करके जमकर किया घोटाला इस प्रकार का घोटाला अनेकों योजनाओं में वर्षो पूर्व से चला आ रहा है दिव्या वेयर हाउस नैनपुर गोदाम इटका जिला मण्डला के मालिक रोबिन विल्‍सन की गोदाम में दिनांक 17.02.2023 से दिनांक 01.03.2023 तक धान भुगतान /परिवहन के कार्य के दौरान 316.00 क्विंटल धान की कमी दर्शा कर उक्‍त धान को सीधे परिवहन कर्ताओं के माध्‍यम से बाजार में बेचकर हेरा फेरी करके नुकसान पहुँचा कर अपनी जेब भरी गई है इसी प्रकार अन्‍न पूर्णा एग्रो एण्‍ड़ इड़स्‍ट्री वेयर हाऊस सभेूवाड़ा जिला मण्डला के मालिक सीमा दुबे की गोदाम में दिनांक 08.02.2023 से दिनांक 14.02.2023 तक धान भुगतान /परिवहन के कार्य के दौरान 28.75 क्विंटल धान की कमी दर्शा कर उक्‍त धान को सीधे परिवहन कर्ताओं के माध्‍यम से बाजार में बेचकर हेरा फेरी करके नुकसान पहुँचा कर अपनी जेब भरी गई है उक्‍त मामला प्रकाश में जब आया अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच में रूपयों के बंटवारा को लेकर विवाद उत्‍पन्‍न हुआ । वेयर हाऊस गोदामों के मालिकों और वेयर  हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्यालय शाखा  नैनपुर के रिकार्डो में एक रूपता नहीं मिलने पर वेयर  हाऊस के कर्मचारियों से आग्रह किया गया परन्‍तु मिलान करने के लिए तैयार नहीं होने पर वेयर हाऊस के मालिकों ने वेयर हाऊस के उच्‍च अधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक जबलपुर के समक्ष लिखित शिकायत प्रेषित की गई जिसे  क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्‍वत: संज्ञान लिया और स्‍वंय जॉंच करने दिनांक 28/04/2023 को नैनपुर जॉंच करने आए वेयर हाऊस के रिकार्ड खगाले गए और वेयर हाऊस के मालिकों के कथन लेकर उनकी समस्‍या सुनी  गई जांच के उपरांत प्रथम दृष्‍टया शिकायत सच साबित हुई और शाखा प्रबंधक उजवल्ल सिंह तोमर को जबलपुर कार्यालय में अटैंच  किया गया है  और सहयोगी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नंदकिशोर बिसेन को बर्खास्त कर बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है । इसी प्रकार से पूर्व में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गणेश जायसवाल ने नैनपुर विकास खण्‍ड एवं बिछिया विकास खण्‍ड  के उचित मूल्‍य की दुकानों के विक्रेताओं को विश्‍वास में लेकर छल कपट बेईमानी पूर्वक परिवहन कर्ता और गोदाम के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से हजारों क्विंटल अनाज उचित मूल्‍य के दुकान दारों की जानकारी के बिना गोदाम से उठाकर सीधे बाजार में बेच दिया आज भी सबंधित विक्रेताओं के द्वारा खून के आंसू पीकर अनाज बाजार से खरीद कर धीरे धीरे अपना अपना स्‍टाक पूरा कर रहे है । 

 इनका कहना है. 

गोदाम मालिकों की शिकायत पर जांच की गई जिसमें आरोप सही साबित हुऐ जिसमें उजव्वल सिंह तोमर को जबलपुर कार्यालय में अटैच कर लिया गया है । और नंद किशोर बिसेन को बर्खास्त कर दिया गया है ।

संदीप बिसारिया क्षेत्रीय प्रबंधक

म.प्र.वेयर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन जबलपुर

हमारे एवं वेयर हाऊस के रिकार्डो में एक रूपता नहीं मिलने पर 316.00 क्विंटल धान की हेरा फेरी वेयर हाऊस स्‍तर पर की गई है । जिसकी शिकायत मेरे द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक जबलपुर को की गई थी उस समय शाखा प्रबंधक उज्‍जवल सिंह तोमर एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नंद किशोर बिसेन पदस्‍थ रहे है । 

रोबिन विल्‍सन गोदाम मालिक 

दिव्‍या वेयर हाऊस इटका नैनपुर 

अन्‍न पूर्णा एग्रो एण्‍ड़ इड़स्‍ट्री वेयर हाऊस सभेूवाड़ा एवं वेयर हाऊस के रिकार्डो में एक रूपता नहीं मिलने पर 28.75 क्विंटल धान की हेरा फेरी वेयर हाऊस स्‍तर पर की गई है । जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कलेक्‍टर मण्‍डला एवं अन्‍य उच्‍च अधिकारियों को की गई थी उस समय शाखा प्रबंधक उज्‍जवल सिंह तोमर एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नंद किशोर बिसेन पदस्‍थ रहे है । 

नीलेश दुबे  गोदाम संचालक 

अन्‍न पूर्णा एग्रो एण्‍ड़ इड़स्‍ट्री वेयर हाऊस सभेूवाड़ा

जॉंच चल रही है अगर ऐसा है तो जॉंच में पूरा सहयोग कर रहे है । 

उज्‍जवल सिंह तोमर शाखा प्रबंधक

म.प्र.वेयर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा नैनपुर 

कागजों में भूल चूक हो गई है । 

नंद किशोर बिसेन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 

म.प्र.वेयर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा नैनपुर

No comments:

Post a Comment