शासन के बिना आदेश के धड़ले से हो रहा है जिले मे अवैध रेत का कारोबार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 30, 2023

शासन के बिना आदेश के धड़ले से हो रहा है जिले मे अवैध रेत का कारोबार





दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां मंडला जिले मे रेत माफियाओं का खौफ जिला प्रशासन पर साफ दिखाई दे रहा है,नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मुख्यमंत्री एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते दिखाई दे रहे है,जिले से सैकड़ो गाँवो जोड़ने बाला मात्र एक झूला पुल पर भारी बाहनो पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद भी रेत का अवैध कारोबार इसी पुल से होता है लेकिन आज तक किसी पर कोई कार्यवाही जिला प्रशासन ने नहीं किया,इसलिये रेत माफियाओ के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे है अपने अवैध कार्य को अंजाम दे रहे है, जिससे राजस्व की हानि तो हो ही रही है, ये सब बड़े बड़े लिफाफा की महिमा ही है जो संबधित विभाग चुप है,ये शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सारी व्यवस्थाओं पर संबंधित जवाबदारों की कुशल कार्यप्रणाली एवं कर्तव्यनिष्ठा पर सबाल खड़े कर रही है अनेकों सवाल आए दिन जगह जगह से आने वाली ये अवैध कार्य की तस्वीरें संबंधित विभाग के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसका सामना करने में ये वर्तमान में जिला प्रशासन लगभग असमर्थ नजर आ रहा है बीच बीच में कुछ कुछ वाहनों पर कार्यवाही कर पकड़े जाने पर कार्यवाही हुई का चस्पा लगा दिया जाता है ये तस्वीरें निरंतर कार्यवाही होती है के कथन पर हास्यास्पद लगती हैं सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात जब संबंधित विभाग के जवाबदार अधिकारी को किसी के द्वारा होने वाले अवैध कार्यस्थल से अवगत कराया जाता है तो हमेशा दल बल की कमी का रटा रटाया जवाब एवं समय स्थल में न जाना रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद करता है आज भी हिरदे नगर,बम्हनी, बिछिया,घुघुरी,नारा,टिकरवारा दिवारा  में अवैध रूप से ट्रेक्टर अवैध रेत कार्य को अंजाम दे रहे हैं और ये सब ठेकेदार के कर्मचारी के द्वारा पैसे लेकर ट्रेक्टरों को चलाया जा रहा है जबकी आपको बता दे अभी भी ठेकेदार को कोई भी खदाने हेंडओभर जिला प्रशासन ने नहीं किया है, सम्बंधित अधिकारी को अवगत करा दिया गया लेकिन कुछ भी कार्यवाही न होना चिंतनीय विषय है,और विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह है!



जबकी एक मंच से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अवैध कारोबार रोकने की शपथ दिलाई थी पर लग रहा है की इस शपथ का मंडला जिले के आला अधिकारियो पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है,जिस वजह से मंडला जिले मे अवैध कारोबार जोरो पर चल रहा,जैसे अवैध रेत, अवैध शराब, जुआ सट्टा हो या और कोई भी अवैध कार्य हो सब पर प्रशासन अपना नियंत्रण बनाने में असफल दिखाई दे रहा है, जबकी जिले मे कलेक्टर और एस पी नवनियुक्त  हुए है जिनसे जिले की जनता को काफ़ी उम्मीद भी है की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सकता है,पर जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ अभी दिख नहीं रहा है!


वाइट्-माइनिंग अधिकारी मंडला

No comments:

Post a Comment