सारसडोली में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन - - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 2, 2023

सारसडोली में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन -


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड मवई में 1 अप्रैल 2023 दिवस शनिवार ग्राम सारसडोली में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शासकीय महाविद्यालय मवई के तत्वाधान में समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दिलीप दुबे ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संजू बोरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती भागवती धुर्वे, श्रवण धुर्वे एवं दैनिक रेवांचल टाइम्स से मदन चक्रवर्ती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना डेनियल द्वारा किया गया।

 आज का दिन स्वयंसेवकों के नाम रहा जिसमें सात दिवस में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जितेंद्र परस्ते, हेम कली धुर्वे, रंजना धुर्वे, राजेश कुमार उइके, काशीराम यादव को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सराहनीय कार्य के लिए मोक्षराज चक्रवर्ती, गायत्री सोनवानी, सावित्री मरकाम, दीना टेकाम, ओमती मरावी, हेमवती धुर्वे, मंजू परते, संकरी मरावी, मनीषा धुर्वे, कोता तेकाम, रोशनी मरकाम, गणपतिया दुर्वे, केशनी छांटा, रोशनी सोनवानी, शशि बघेल, प्रकाश कुमार मरावी, संतोष कुमार बघेल, रामनिवास, अमरजीत सोनवानी, रामवती पंद्रे, फागनी धुर्वे, प्रीति तेकाम, अमरवती मरावी, पूनम खैरवार, त्रिलोक मरावी, को सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष सिंह द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय परिवार से कार्यक्रम सहयोगी डॉ सत्यनारायण मालवी, प्रो. आशीष चतुर्वेदी, प्रो. राजेंद्र कुमार सोनवानी, अगहन सिंह और अरविंद उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment