रोजगार सहायक ने परिवार जनों के नाम से फर्जी बिल लगाकर निकाली राशि- ग्रामीण.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 6, 2023

रोजगार सहायक ने परिवार जनों के नाम से फर्जी बिल लगाकर निकाली राशि- ग्रामीण....



रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला की अधिकतर ग्राम पंचायते भृष्टाचार का गढ़ बन चुकी है- पंचायतों में पदस्थ सचिव व सहायक सचिव भृष्टाचार के नये आयाम लिखते जारहें है और खोंप होकर मन माफिक तरीके से अपने परिवार व रिस्तेदारो के नाम से फर्जी बिल व हाजरी भरके बेधड़क होकर शासकीय राशि का आचरण कर शासन को चूना लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढालाखापा से सामने आया है जानकारी अनुसार बतादें ग्राम पंचायत ढालाखापा के ग्रामीणों ने बताया रोजगार सहायक संदीप साहू कभी ग्राम पंचायत नही आता और मनमाफिक तरीके से भृष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही बताया रोजगार सहायक ने अपने परिवार व रिस्तेदारो के नाम से फर्जी बिल लगाकर शासकीय पैसे का आहरण कर भृष्टाचार कर रहा है। पंचायत एप पर आप देख सक्ते कि किस कदर रोजगार सहायक ने सचिव के प्रभार में रहते हुए अपने परिवार जनों के नाम से फर्जी बिल लगाकर पैसे का आहरण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग कर रहा है। इस भृष्ट और कामचोर रोजगार सहायक की वजह से गांव वालों के हितग्राही मूलक कार्य भी नही हो पारहे है इसको ग्राम पंचायत से हटाकर इसकी जांच करतें हुए उचित कार्यवाही करें।

No comments:

Post a Comment