रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले की जनपद पंचायत बीजाडांडी में वर्षो से पदस्थ मनरेगा का उपयंत्री मनोज अग्रवाल अपने अधिनिस्त ग्राम पंचायतो में लगातार भृष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। जिसकी खबरें लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही है लेकिन उसके बाउजूद वरिष्ठ अधिकारी उक्त भृष्टाचारी पर दरियादिली दिखा रहें है। कल रेवांचल ने प्रमाणिकता के साथ उपयंत्री मनोज अग्रवाल की खबर प्रकाशित की थी जिससे उक्त भृष्टाचारी बौखलाया और मामले को दबाने व खबर प्रकाशित करने वाले संबंधित लोगो लगातार फोन के माध्यम से धमकी व पैसे का लालच दिलवा रहा है। बतादें भृष्टाचारी उपयंत्री के अधिनिस्त बीजाडांडी विकासखण्ड क्षेत्र की करीब एक दर्जन के आसपास पंचायतें है जिनमें उक्त उपयंत्री की देखरेख में ही कच्चे पक्के निर्माण होते है लेकिन भृष्टाचारी उपयंत्री कमीशन के चक्कर में गुणवत्ता हीन निर्माणों को अच्छी क्वालिटी का बता कर शासन को अपनी रिपोर्ट पेश कर देता है। वही हमारे सूत्रों व ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भृष्टाचारी ग्राम पंचायत बीजाडांडी में करीब 14 लाख की लागत से पिछले करीब एक वर्ष से भवन निर्माण करा रहा है जिसके निर्माण में उक्त उपयंत्री ने तत्कालीन सचिव के साथ मिलकर काफी गोलमाल किया है वही अगर हम जनपद पंचायत के सूत्रों की मानें तो लेंटर हाइट तक करीब चार लाख रुपये खर्च हुए है लेकिन उक्त उपयंत्री ने खर्च राशि से कही ज्यादा खर्च बता कर पैसे का आहरण करा दिया। जब ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सदस्यों ने उक्त उपयंत्री से लेंटर हाइट तक के संबंधित खर्चे व दस्तावेज मांगे तो उपयंत्री मनोज अग्रवाल ने कहा दिया एमबी गुम हो गई है। भृष्टाचार उजागर होने की वजह से भृष्टाचारी ने संबंधित लोगो को कोई भी दस्तावेज नही दिखाए जिसके अभाव में उक्त भवन आज भी आधा अधूरा पड़ा है। वही हम आपको हम अगली खबर में बताएंगे कि इस उपयंत्री ने कमीशन लेकर कहाँ की रोड और नाली गायब करादी है और इसी वजह से उक्त भृष्टाचारी उपयंत्री सूचना के अधिकार की जानकारी नही देरहा है। वही जनपद पंचायत बीजाडांडी के अधिनिस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सूचना के अधिकार को बापिश कराने व भृष्टाचार को दवाने संबंधित पत्रकार को धमकियां और झूठे मामलों में फंसाने की लगातार कोशिश की जारही है। लेकिन उसके बाउजूद उक्त पत्रकार मनोज अग्रवाल जैसे भृष्ट कर्मचारियों के भृष्टाचार को अपनी खबरों के माध्यम उजागर करते हुए नजर आरहे है
Monday, April 24, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
खबर प्रकाशित होने से बौखलाया भृष्टाचारी उपयंत्री, दलालों व गुंडों से करा रहा फोन ग्राम पंचायतों में बिना मूल्यांकन के भुगतान के लग रहे गंभीर आरोप...
खबर प्रकाशित होने से बौखलाया भृष्टाचारी उपयंत्री, दलालों व गुंडों से करा रहा फोन ग्राम पंचायतों में बिना मूल्यांकन के भुगतान के लग रहे गंभीर आरोप...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment