नवागत पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने ट्रैफ़िक मित्रों को किया संबोधित... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 4, 2023

नवागत पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने ट्रैफ़िक मित्रों को किया संबोधित...



रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य मण्डला में यातायात पुलिस के द्वारा यातायात थाना परिसर में ट्रैफ़िक मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वही प्रशिक्षण के दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने ट्रैफ़िक मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करके एक अच्छे नागरिक का परिचय दें। उन्होंने छात्र छात्राओं को भी अनुशासित और व्यवस्थित ट्रैफ़िक संचालन के गुर बताए । वही प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कवर, एव जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अश्विनी कुमार और थाना प्रभारी सूबेदार योगेश राजपूत ने ट्राफिक मित्रों ट्रैफ़िक वॉलेंटियर्स युवाओं को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद एवं ट्रैफ़िक संचालन के संबंध में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सौ से अधिक ट्राफिक मित्रों ने भाग लिया और दुर्घटनाओं से बचाओं, घायलों की मदद एवं सुव्यवस्थित यातायात संचालन की जानकारियां सीखी।

No comments:

Post a Comment