जनसुनवाई में आए 30 आवेदन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 4, 2023

जनसुनवाई में आए 30 आवेदन

 



 

मण्डला 4 अपै्रल 2023

                जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में 30 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, एसीईओ जिला पंचायत श्री मरावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई। मंगलवार को सम्पन्न हुई जनसुनवाई में निवारी के निवासी गम्भू प्रसाद सिंह ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में, ग्राम चिरईडोंगरी निवासी महेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास पर आपत्ति के संबंध में, ग्राम अंजनिया निवासी कैलाशचन्द्र झारिया ने पेंशन के संबंध में, ग्राम शंकरगंज नारायणगंज निवासी विजय कुमार साहू ने प्रधानमंत्री आवास प्लस में नाम जुड़वाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।

No comments:

Post a Comment