धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का दूसरा नाम संकटमोचन भी है और कहते हैं कि जिस भक्त पर वह अपनी कृपा बरसाते हैं उसके जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं. इसलिए जब कोई व्यक्ति परेशानियों से जूझ रहा हो तो उसे मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा कहते हैं कि मंगलवार के दिन यदि कुछ उपाय भी अपनाएं जाएं तो व्यक्ति को आर्थिक संकट से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं मंगलवार के अचूक उपाय.
मंगलवार के दिन करें ये उपायकहते हैं कि दान करना सबसे बड़ा पुण्य है और अपनी क्षमता के अनुसार दान करते रहना चाहिए. मंगलवार के दिन गरीबों व जरूरतमंदों को दान करना चाहिए. ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन सुबह पूजा करने के बाद ‘ओम हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. यदि इस दिन व्रत किया जाए तो वह भी काफी लाभकारी होता है. इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. केवल मीठा भोजन ही ग्रहण किया जाता है.
मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्रोत का पाठ करने से भी कर्ज मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि इस दिन सुंदरकांड का पाठ भी करना चाहिए. इससे भी कष्टों का निवारण होता है.
मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद गाय को रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती और कर्ज से मुक्ति मिलती है. साथ ही धन वृद्धि के रास्ते खुलते हैं.
मंगलवार के दिन 11 पीपल को साफ करके उन पर चंदन से श्रीराम लिखें और हनुमान जी को अर्पित कर दें. इससे भी आर्थिक संकट दूर होते हैं.
No comments:
Post a Comment