रेवांचल टाईम्स - मध्यप्रदेश में आईपीएस के प्रदेश सरकार अब आई ए एस कलेक्टरों का तबादला किया है वही सरकार ने नए आई ए एस को जिला का प्रभार सौपा है
मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय / आदेश/
क्रमांक -1/10/2023/5/एक भोपाल, दिनांक 03 अप्रैल 2023
खाना-2 में दर्शाए से अधिकारियों को उनके नाम के स खाना में दर्शाए गए पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से पदस्थ किया देखे लिस्ट में किनको किस जिलों का सौपा प्रभार साथ ही जिला पंचायत जबलपुर के मुख्य कार्य पालन अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना बेच 2014 को मंडला जिला का कलेक्टर की कमान सौपी है।
2/ श्री डी. एस. रणदा (ग्रा.वि. से.). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, आगर-मालवा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालाघाट के पद पर पदस्थ किया जाता है।
3/ श्री अविनाश लवानिया, भाप्रसे (2009) द्वारा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री संजय कुमार शुक्ला, भाप्रसे (1994), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम भोपाल के प्रभार से मुक्त होंगे।
श्रीमती सूफिया फारूकी वली, भाप्रसे (2009) द्वारा प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल तथा आयुक्त हस्तशिल्प एवं हाथकरघा, मध्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, भाप्रसे (2009). वि.क.अ. सह आयुक्त लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश भोपाल एवं आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा, मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल आयुक्त, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, भोपाल के प्रभार से तथा सुश्री निधि निवेदिता, भाप्रसे (2012), संचालक, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल के प्रभार से मुक्त होंगी।
No comments:
Post a Comment