गैर संचारी रोग के अंतर्गत देखभाल की निरंतरता को सुदृढ़ करने हेतु जिले में हुआ शुभारंभ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 6, 2023

गैर संचारी रोग के अंतर्गत देखभाल की निरंतरता को सुदृढ़ करने हेतु जिले में हुआ शुभारंभ

 


 

मंडला 6 अप्रैल 2023

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्रीनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गैर संचारी रोग के अंतर्गत देखभाल की निरंतरता को सुदृढ़ करने हेतु जिले में 5 अप्रैल 2023 को केयर इंडिया एनजीओ के माध्यम से शुभांरभ किया गया। शुभांरभ की कड़ी में तुषार बडगे राज्य स्तर से उपसंचालक डॉ0 नमीता नीलकण्ठ एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री तुषार बड़गे शामिल रहे। उपसंचालक के द्वारा जानकारी दी गई कि जनसंख्या का रजिस्ट्रेशन, गैर असंचारी रोग, रक्तचाप मधुमेह एवं तीन प्रकार के केंसर (मुंह, स्तन एवं बच्चेदानी) का रजिस्ट्रर करने एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में जिले के समस्त केयर इंडिया की टीम उपस्थित रही एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला मीडिया अधिकारी, डी.पी.एच.एन.ओ., जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एमएनडी, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। ब्लाक स्तर से समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment