ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे का दिन बहुत महत्व रखता है. क्योंकि इसी दिन सच्चाई व अहिंसा का पाठ सिखाने वाले यीशू को राजद्रोह के अपराध में सूली पर चढ़ाया गया था. इसलिए दुनियाभर में जहां भी ईसाई धर्म के अनुयायी रहते हैं वहां अप्रैल माह के पहले हफ्ते में आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे, होली फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे के नाम से जाना जाता है. यह एक शोक का दिन है और इस दिन चर्च में जाकर लोग प्रार्थना करते हैं. आज यानि 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं इस दिन जुड़ी 7 ऐसी बातें जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है.
गुड फ्राइडे के दिन यीशू को राजद्रोह के अपराध पर सूली पर लटकाया गया था और इसलिए ईसाई धर्म के अनुयायी इस दिन को शोक के तौर पर मनाते हैं और दुख व्यक्त करते हैं. क्योंकि ईसा मसीह ने लोगों को आपसी प्रेम, भाईचारा, अहिंसा और सच्चाई का रास्ता अपनाने का ज्ञान दिया था. लेकिन धर्म गुरुओं को ईसा मसीह से ईष्या होने लगी और उन्होंने उन्हें राजद्रोह के अपराध में सूली पर ही लटका दिया.
गुड फ्राइडे से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण बातें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.
दैनिक रेवांचल टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
No comments:
Post a Comment