गुड फ्राइडे आज, जानें इससे जुड़ी 7 महत्वपूर्ण बातें - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, April 7, 2023

गुड फ्राइडे आज, जानें इससे जुड़ी 7 महत्वपूर्ण बातें

  


ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे का दिन बहुत महत्व रखता है. क्योंकि इसी दिन सच्चाई व अहिंसा का पाठ सिखाने वाले यीशू को राजद्रोह के अपराध में सूली पर चढ़ाया गया था. इसलिए दुनियाभर में जहां भी ईसाई धर्म के अनुयायी रहते हैं वहां अप्रैल माह के पहले हफ्ते में आने वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे, होली फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे के नाम से जाना जाता है. यह एक शोक का दिन है और इस दिन चर्च में जाकर लोग प्रार्थना करते हैं. आज यानि 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं इस दिन जुड़ी 7 ऐसी बातें जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है.

गुड फ्राइडे के दिन यीशू को राजद्रोह के अपराध पर सूली पर लटकाया गया था और इसलिए ईसाई धर्म के अनुयायी इस दिन को शोक के तौर पर मनाते हैं और दुख व्यक्त करते हैं. क्योंकि ईसा मसीह ने लोगों को आपसी प्रेम, भाईचारा, अहिंसा और सच्चाई का रास्ता अपनाने का ज्ञान दिया था. लेकिन धर्म गुरुओं को ईसा मसीह से ईष्या होने लगी और उन्होंने उन्हें राजद्रोह के अपराध में सूली पर ही लटका दिया.

गुड फ्राइडे से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण बातें

  1. गुड फ्राइडे के दिन ईसाई समुदाय के दिन शोक मनाते हैं और उपवास भी रखते हैं. इस दिन प्रसाद के तौर पर मीठी रोटियां बनाई व खाई जाती हैं.
  2. गुड फ्राइडे के दिन लोग चर्च में प्रार्थना करने जाते हैं. लेकिन इस दिन चर्च में घंटे नहीं बजाते. इस दिन विशेष प्रार्थना की जाती है और लकड़ी के खटखटे से आवाज की जाती है.
  3. कहते हैं कि मौत से पहले यीशू को बहुत सी यायतनाएं दी गई थी. उनके सिर पर कांटों का ताज रखा गया और उनके कपड़े उतारकर कोड़े से मारा गया. फिर गोल गोथा नाम की जगह पर ले जाकर उन्हें सूली पर लटका दिया गया.
  4. प्राण त्यागने के पहले यीशू ने कहा था कि ‘हे ईश्वर! मैं अपने प्राण और आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं.’
  5. गुड फ्राइडे के दिन चर्च व घरों से सजावट की सभी वस्तुओं को ढक दिया जाता है या हटा दिया जाता है.
  6. कुछ लोग ईसा मसीह के इस बलिदान को याद करते हुए 40 दिनों का उपवास रखते हैं जिसे ईसाई धर्म में ‘लेंट’ कहते हैं.
  7. गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानि संडे के दिन ईसा मसीह से दोबारा जिंदा हो गए थे और इसलिए इसे ईस्टर संडे कहा जाता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. 

दैनिक रेवांचल टाइम्स  इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

No comments:

Post a Comment