मोटापा बढ़ने से हो सकती हैं ये 4 समस्याएं - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, April 7, 2023

मोटापा बढ़ने से हो सकती हैं ये 4 समस्याएं



हर साल की तरह इस साल भी 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस दिन लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हैं. साथ ही स्वास्थ्य के महत्व को भी समझाते हैं. बता दें कि जब व्यक्ति खराब जीवनशैली का शिकार हो जाता है या वह अपनी दिनचर्या में खानपान की गलत आदतों को जोड़ता है तो इसके कारण व्यक्ति को सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं. उन्हीं समस्याओं में से एक है मोटापा. मोटापा न केवल शर्मिंदगी का सामना करा सकता है बल्कि शरीर में कई समस्याओं को जन्म भी दे सकता है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि मोटापे के कारण व्यक्ति को कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

मोटापे के कारण होने वाली समस्याएं

  1. वजन बढ़ने से व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या भी हो सकती है. ऐसे में डायबिटीज से बचने के लिए व्यक्ति को अपना वजन कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है.
  2. व्यक्ति का वजन बढ़ने लगता है तो इससे लिवर में फैट जमा हो जाता है, जिससे व्यक्ति को फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लिवर की समस्या से बचने के लिए वजन को कंट्रोल में रखना जरूरी है.
  3. वजन बढ़ने के कारण व्यक्ति को ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या भी हो सकती है. ऐसे व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि वह अपनी डाइट में कितनी कैलोरी को जोड़ रहा है.
  4. वजन बढ़ने के कारण भी व्यक्ति को मूड स्विंग की समस्या हो सकती है. दरअसल वजन बढ़ने से व्यक्ति के शरीर में हार्मोन में बदलाव होते हैं, जिससे मूड स्विंग की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

No comments:

Post a Comment