पीएचई एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 6, 2023

पीएचई एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

 


मंडला 6 अप्रैल 2023

                नवागत कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल-जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रगति प्रगतिरत योजना, हेंडओवर योजनाओं, समूह आधारित योजना, अप्रारंभ स्थिति की योजनाओं के संबंध में आंकड़ेवार जानकारी ली। इसी प्रकार नल-जल योजना के अंतर्गत सुधार कार्य के बारे में भी जानकारी ली। डॉक्टर सिडाना ने ईई पीएचई को निर्देशित किया कि गर्मी में ट्यूबवेल के वॉटर लेवल की लगातार मॉनिटरिंग करें। साथ ही हैंडपंप के सुधार कार्य को नियमित रूप से पूर्ण कराएं। उन्होंने ज़िले में पेयजल परिवहन की स्थिति की रिपोर्ट ली। साथ ही पीएचई विभाग के अलग- अलग विभागों के साथ अंर्तविभागीय समन्वय से जुड़े विषयों की जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment