रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले के विकास खंडो की ग्राम पंचायत में इन दिनों बेहताशा मनरेगा योजना से गाँव गाँव अमृत सरोबार योजना से तालाब बनाये जा रहे है और उन तालाबो के निर्माण कार्य के लिए विभाग ने ठेकेदारों से कराना सुनिश्चित किया है पर इन कार्यो को कुछ ऐसे ठेकेदार कार्य कर रहे है जो कभी भी ठेकेदारी नही की पर विभाग जल्द कार्य करने और अपनी पीठ थपथपाने के लिए नये नए ठेकेदार तैयार कर कार्य सौप दिया है और उन कार्यों को उपयंत्री और अनुविभागीय अधिकारियों को समय समय पर मौके में चल रहे कार्यो का निरक्षण भी करना है पर उपयंत्री अपनी भूमिका मोबाईल पर निभाते नजर आ रहे है और सरपंच सचिव निर्माण कार्यों का मूल्यांकन करने उनके घर पहुँच रहे है।
निर्माण कार्य में हो रही घोर अनियमितताओं की जांच कर गुणवत्तायुक्त पूर्ण कार्य करने हेतु कुशल एजेंसी को ठेका देने बाबद।
वही जलसंसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत मवई विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मोतीनाला के अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर" तालाब निर्माण कार्य वर्ष 2022-23 में बन रहे अमृत सरोबार तालाब में पूर्व सरपंच जो कि इनदिनों अपने ही ग्राम में ठेकेदार बन कर निर्माण कार्य करा रहा है न इनके पास कार्य कराने का अनुभव और न ही ठेकेदारी का लाइसेंस फिर सरकारी योजना में खुलके ठेकेदारी कर रहा है और विभाग जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के साथ साठगांठ कर गुणवत्ता हीन कार्य करा रहा है मौके में हो रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों के साथ साथ पूर्व उपसरपंच मुकेश चौहान ने बताया कि पूर्व सरपंच मोतीनाला जो अपने आप को ठेकेदार बन बैठा है न उसको निर्माण कार्य और न ठेकेदारी कोई अनुभव और न ही लाइसेंस फिर भी ठेकेदार बनके घटिया कार्य किया जा रहा है जिसकी मेने लिखित शिकायात कलेक्टर मंडला को की है पर कोई कार्यवाही नही हो रही है
मेरे द्वारा की गई शिकायत में संदर्भित कार्य में निर्माण एजेंसी ठेकेदार चैनसिंह मरावी द्वारा कार्य कराया जा रहा है जो कि युक्त ठेकेदार को विगत 2 पंचवर्षीय से 11 वर्षे से ग्राम पंचायत मोती नाला के सरपंच पद में रहकर उनके कार्यों को लोगों ने देखा है। इनके कार्य काल के दौरान बहुत ऐसे निर्माण कार्य है जिसमें इनके द्वारा अनेको घोर अनियमितताएं की गई है। जैसे :-
1. सार्वजनिक कूप निर्माण -20 कार्य 2. केटल शेड निर्माण कार्य -4 3. सी. सी. सडक निर्माणा वार्ड नं. 4 4. तालाब विस्तारीकरण 4 तालाबों के कार्य इत्यादि इनके द्वारा किये गये अनियमितताओं के संबंध मे ग्राम वासियों द्वारा आपत्ति जताई गई थी, जिसका उच्चस्तरीय जांच हेतु तत्कालीन उपसरपंच मुकेश कुमार चौहान द्वारा अनेको बार उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत कराया गया है लेकिन इन अनियमितताओं की जांच अब तक नही हो पाया है।
यह है कि शासन द्वारा युक्त घोर अनियमितताओं की अनदेखी करते हुये पुनः विभाग द्वारा संदर्भित निर्माण कार्य का ठेका चैनसिंह मरावी को दिये जाने से हमें आपत्ति है. क्योकि हाल ही मे युक्त निर्माण कार्य के शुरूआत में ही पटल का निर्माण" कार्य किया जा रहा था, जिसमें पटल पर दो मीटर ऊंची पुराई हुई सूखी मिट्टी पर बैगेर पानी डाल कर पटल तैयार किया जा रहा था जो कि संबंधित उपयंत्री खोबरागडे द्वारा मौके पर इस प्रकार की अनियमितता को देखते हुये कार्य पर रोक लगा दी गई है। जब कार्य का अनुभव ही नहीं तो उसके हाथ से कार्य नही कराई जाये। हो रहे घटिया कार्य को रोक कर वरिष्ठ अधिकारी मौके की जांच करे जिससे सरकारी योजनाओं में सही कार्य हो सकें और सरकारी योजनाओं का जनता को लाभ मिल सकें।
No comments:
Post a Comment