मंडला कार्यकाल में जिलावासियों से मिले सहयोग के लिए मैं सभी की आभारी रहूँगी- हर्षिका सिंह - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 4, 2023

मंडला कार्यकाल में जिलावासियों से मिले सहयोग के लिए मैं सभी की आभारी रहूँगी- हर्षिका सिंह


रेवांचल टाईम्स - मंडला प्रदेश शासन के आदेशानुसार मेरा स्थानांतरण आयुक्त नगर निगम इन्दौर के रूप में हुआ है। मंडला कलेक्टर के रूप में डॉक्टर सोनल सिडाना की पदस्थापना हुई है। मैंने अपने स्थानांतरण के पश्चात प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत आज 4 अप्रैल 2023 को अपना कार्यभार जिला पंचायत सीईओ को सौंप दिया है। मैं अपने स्थानांतरण संदेश में कहना चाहूँगी की मंडला ज़िले में मेरा कार्यकाल लगभग तीन साल का रहा, यह कार्यकाल मेरे लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। इस दौरान मुझे कोविड एवं अन्य महत्वपूर्ण परिस्थितियों में ज़िले के जनप्रतिनिधि,ज़िलेवासी, मीडिया, समाजसेवी, महत्वपूर्ण संगठनों तथा प्रशासनिक अमले का आत्मीय सहयोग मिला है। मैं अपने कार्यकाल के दौरान सभी से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ।

No comments:

Post a Comment