रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में शाखा-नैनपुर के कर्मचारी और अधिकारियों ने मिलकर किया जमकर भ्रष्टाचार घोटाला हुआ जिसकी खबर दैनिक रेवांचल टाईम्स की टीम ने नजर बनाई रखे हुए थी और जानकारी के साथ साथ अपने समाचार पत्र में लगातार ख़बरे प्रकाशित करते आए जिससे कि जिम्मेदारो के द्वारा जो जांच कर वह सच लोगो के सामने आ जाये और जो लोग ग़रीबो के अनाजों में डाका डाल कर सरकारी योजनाएं में अपनी बकैती समझ रहे थे जिन्हें जांच के उपरांत हुई शिकायत में जांच में सच साबित हुई और शाखा प्रबंधक उजवल्ल सिंह तोमर को सस्पेंड और सहयोगी कर्मचारी नंदकिशोर बिसेन को बर्खास्त कर दिया गया
दिव्या वेयरहाउस, नैनपुर ईंटका, के मालिक की शिकायत पर हुई बड़ी कार्यवाही
प्रदेश के मुख्य मंत्री जी बाते जुमला साबित हो रही है। और अधिकारी मालामाल हो रहे है। और किसान की फसल और गोदाम मालिक को भी जमकर चुना लगा रहे है। मगर विभाग के अधिकारी शाखा प्रबधक उज्वल सिंह तोमर और कर्मचारी नंदकिशोर बिसेन को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वही जब जांच हुई तो गोदाम मालिक द्वारा लगाए गए आरोप सच साबित हुऐ और क्षेत्रीय प्रबंधक ने शाखा प्रबधक उजवल्ल सिंह तोमर सस्पेंड कर जबलपुर कार्यलय में अटैच कर लिया गया है और कर्मचारी नंदकिशोर बिसेन को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिया है।
मामला क्रमांक 01
दिव्या वेयरहाउस, नैनपुर ईंटका, जिला मण्डला में स्थित है मेरी गोदाम में 48940 बोरी 19531.74 क्विंटल धान जमा की गई थी। मेरी गोदाम में दिनांक 17.02.2023 से दिनांक 01.03.2023 तक धान भुगतान का कार्य किया गया। धान भुगतान का कार्य पूर्ण होने के उपरांत जब रिकार्ड मिलान के लिये मेरे द्वारा म प्र. वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजि. कार्पो. नैनपुर के कार्यालय में जाकर रिकार्ड मिलान किया गया तथ पाया गया कि कार्यालय के रिकार्ड और मेरे द्वारा संधारित रिकार्ड में निम्नानुसार नही पाएं गए जिसकी शिकायत क्षेत्रीय प्रबंधक को की गई। जिसमें जांच के दौरान शाखा प्रबंधक और कर्मचारी दोषी पाए है।
01. मेरे रिकार्ड अनुसार दिनांक 28.02.2023 को मेरी गोदाम दिव्या वेअरहाउस से दो गाड़ी धान भुगतान किया गया था। पहली गाड़ी क्रमांक CG10DL0420 से 695 बोरी 271.40 क्विंटल धान एवं दूसरी गाड़ी क्रमांक MP50G1409 से 400 बोरी 157.70 क्विंटल धान भुगतान किया गया था किंतु म.प्र. वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजि कार्यों, नैनपुर कार्यालय के रिकार्ड अनुसार भुगतान फार्म क्र. 1126 दिनांक 28/02/23 में केवल एक ही गाड़ी क्रमांक CGIODL0420 में 695 बोरी 271.40 क्विंटल धान का भुगतान ही दर्शाया गया है जबकि उक्त फार्म मेरे द्वारा भुगतान कुल 1095 बोरी 429.10 क्विंटल का भरा जाना था। गाड़ी क्रमांक MP50G1409 में किये गये भुगतान को रिकार्ड में नहीं लिया गया है न ही आरओ से घटाया गया है। इससे स्पष्ट है कि मेरी गोदाम से उक्त गाड़ी क्रमांक MP50G1409 में किये गये भुगतान 400 बोरी धान की हेराफेरी करके शासन को नुकसान पहुँचाने का कार्य किया गया है।
02. दिनांक 20/02/23 को लेम्पस जामगांव बेअरहाउस से गाड़ी क्रमांक MH35K3222 से 600 बोरी 240.42 क्विंटल धान भुगतान किया गया था। जिसमें से कार्यालय रिकार्ड अनुसार 170 चोरी 67.72 क्विंटल धान मेरे गोदाम दिव्या वेयरहाउस से घटाना दर्शाया गया है जबकि उक्त गाड़ी मेरे गोदाम से नहीं भरवाई गई। क्योंकि मेरे रिकार्ड अनुसार दिनांक 20/02/23 को गाड़ी क्रमांक MH35K3222 मेरे दिव्या वेयरहाउस में आई ही नहीं। म.प्र. वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजि कार्योंनैनपुर के अधिकारी / कर्मचारी के द्वारा रिकार्ड से छेड़छाड़ करके मेरे वेयरहाउस से धान घटाया गया है। 03. दिनांक 22/02/23 को मेरे गोदाम दिव्या वेयरहाउस से गाड़ी क्रमांक MP14H80258 से 510 बोरी दिव्या वेयरहाउस क्विंटल धान का भुगतान किया गया है।
मामला क्रमांक 02
गोदाम के मालिक अन्नपूर्णा एग्रो गोदाम क्रमांक-26 सुभेवाड़ा के गोदाम संचालक द्वारा शिकायत पत्र जारी कर अवगत कराया गया है। विभाग को मेरी गोदाम में धान उपार्जन वर्ष 2022-23 का भंडारण बौरा-15950 वजन-6379.30 किया गया था जिसका भुगतान गोदाम संचालक एवं वेअर हाऊसिंग के स्टाफ द्वारा दिनांक- 14/02/2023 तक किया गया था किंतु आपके द्वारा उक्त गोदाम का स्टाक दिनांक-10/02/2023 को ही निरंक कर 28.75 कि.ग्रा. की गोदाम कमी दर्शायी गई थी। एवं दिनांक- 14/02/2023 को भुगतान की गई मात्रा 18.75 कि.ग्रा स्टाक पंजी में दर्शाया नहीं गया जिसका मिलान मासिक जानकारी बनाने के दौरान हमारे द्वारा किया गया था। इसके पश्चात गोदाम संचालक द्वारा शिकायत करने पर विभाग के द्वारा रिकार्ड से छेड़छाड़ करते हुए दिनांक 14/02/2023 की ऑफ-लाईन इंट्री स्टाक पंजी में की गई एवं मिलर के ऑन-लाईन आर-ओ (MPSCSC द्वारा जारी) में उक्त मात्रा की ऑफ लाईन इंट्री की गई है किंतु ऑन-लाईन रिकार्ड के अनुसार उक्त मात्रा आपके द्वारा भुगतान नहीं की गई जिससे गोदाम संचालक द्वारा की गई शिकायत की वही जिससे यह साफ हो रहा है कि शाखा प्रबधक के द्वारा स्टाक में छेड़ छाड़ की गई है। शिकायत में वस्तुस्थिति से लिखित में शिकायत दर्ज करवाई वही वरिष्ठ कार्यालय को भी शिकायत पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की गई थी।
विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की तो मामला सच साबित हुआ
कहते है। ना सच छुप नही सकता है। और वही हुआ और रेवांचल टाइम्स की मुहिम रंग लाई और अधिकारियों ने गहनता से जांच की गोदामों में हो रहे घोटाले निकल कर सामने आ गए है।
इनका कहना है।
गोदाम मालिकों की शिकायत पर जांच की गई जिसमें आरोप सही साबित हुऐ जिसमें उजव्वल् सिंह तोमर को जबलपुर कार्यालय में अटैच कर लिया गया है। और नंद किशोर बिसेन को बर्खास्त कर दिया गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक
म.प्र.वेअर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक
कार्पोरेशन जबलपुर
No comments:
Post a Comment