समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के विरूद्ध सकल समाज के विविध संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, April 28, 2023

समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के विरूद्ध सकल समाज के विविध संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



रेवांचल टाईम्स - मंडला, भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने समलैंगिक एवं ट्रांसजेंडर आदि व्यक्तियों के विवाह के अधिकार को विधि मान्यता देने का निर्णय लेने की तत्परता बताई है। उक्त तत्परता आतुरता से विचलित होकर भारतीय जनमानस आक्रोशित है। भारतीय जनमानस के आक्रोश को व्यक्त करने एवं इसके विरोध में आज दोपहर 3:30 बजे राष्ट्रपति महोदय के नाम से

एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस हेतु सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता रपटा घाट स्थित गोंड़ी पब्लिक ट्रस्ट में दोपहर 3:00 एकत्रित हुए, एवं सभ्य संस्कृति के जागरूक सदस्य होने के नाते कार्यकर्ताओं ने सभी से समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के विरूद्ध आगे आ कर साथ देने की अपील की है ।

No comments:

Post a Comment