रेवांचल टाईम्स - मंडला, भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने समलैंगिक एवं ट्रांसजेंडर आदि व्यक्तियों के विवाह के अधिकार को विधि मान्यता देने का निर्णय लेने की तत्परता बताई है। उक्त तत्परता आतुरता से विचलित होकर भारतीय जनमानस आक्रोशित है। भारतीय जनमानस के आक्रोश को व्यक्त करने एवं इसके विरोध में आज दोपहर 3:30 बजे राष्ट्रपति महोदय के नाम से
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। इस हेतु सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता रपटा घाट स्थित गोंड़ी पब्लिक ट्रस्ट में दोपहर 3:00 एकत्रित हुए, एवं सभ्य संस्कृति के जागरूक सदस्य होने के नाते कार्यकर्ताओं ने सभी से समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के विरूद्ध आगे आ कर साथ देने की अपील की है ।
No comments:
Post a Comment