नई शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, April 28, 2023

नई शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का आयोजन





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले की जनपद मवई में दिनांक 28 अप्रैल 2023 को शासकीय महाविद्यालय मवई में नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई ' जिसमें नई शिक्षा नीति विषय के एंबेसडर (ट्रेनर) डॉ रीनू शर्मा और डॉ रिया मरकाम द्वारा विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति का उद्देश्य, ' महत्व, विशेषताएं, क्रेडिट स्कोर, मेजर एवं माइनर विषय तथा ओपन इलेक्टिव और व्यवसायिक पाठ्यक्रम एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एजुकेशन पोर्टल जैसे SWAYAM, NPTEL,  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और मुक्त विश्वविद्यालय से व्यवसायिक पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद पंचायत अध्यक्ष मवई श्रीमती मनीषा मरकाम की उपस्थिति रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिलीप दुबे प्राचार्य, मंच संचालन डॉ अर्चना डेनियल द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार से प्रो. राजेंद्र कुमार सोनवानी, श्रीमती वंदना उरकुड़े, डॉ मनीष सिंह, प्रो. स्वामी दयानंद प्रजापति, धारणा कनौजिया प्रो. गौरीशंकर  गोरे एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment