मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: पंजीयन केन्द्रों का निरीक्षण कलेक्टर ने दिए पंजीयन में प्रगति लाने के निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 1, 2023

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: पंजीयन केन्द्रों का निरीक्षण कलेक्टर ने दिए पंजीयन में प्रगति लाने के निर्देश

 




 

मण्डला 1 अप्रैल 2023

शनिवार को कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मण्डला जनपद के अंतर्गत अनेक ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए पंचायत स्तर पर जारी पंजीयन कार्य का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती सिंह ने सागर, बकौरी, बक्छेरादौना तथा आमानाला पंचायतों में किए जा रहे लाड़ली बहना के ऑनलाईन पंजीयन कार्य का जायजा लेते हुए पंजीयन कार्य में प्रगती लाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी, एसडीएम मण्डला एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उन्हांेने बक्छेरादौना में पंजीयन का निरीक्षण करते हुए कहा कि मैदानी अमले का अधिक से अधिक प्रयोग करें।

कलेक्टर ने सागर में धीमी गति से चल रहे पंजीयन कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि घर-घर जाकर पंजीयन करना सुनिश्चित करें। श्रीमति सिंह ने निर्देशित किया कि पंजीयन कार्य में प्रगति ना आने पर संबंधित अमले पर कार्यवाही करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अब तक हो चुके लाड़ली बहना योजना के पंजीयन एवं ई-केवाईसी के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समग्र ई-केवाईसी की सूची पंचायत में उपलब्ध कराएं। श्रीमति सिंह ने एसीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि जिले में जिन महिलाओं के ई-केवाईसी पूर्ण हो चुके हैं उनका आगामी दो दिनों में पंजीयन कराएं। कलेक्टर ने पंजीयन के लिए पहुंची महिलाओं से बात करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की विस्तार से जानकारी दी तथा उन्हें योजना के लिए पात्रता-अपात्रता, जरूरी दस्तावेज, ई-केवाईसी प्रक्रिया के बारे में बताया।

No comments:

Post a Comment