मण्डला 1 अप्रैल 2023
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने
सागर के सीएम राइज़ स्कूल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान स्कूल की
अलग-अलग कक्षाओं का अवलोकन किया एवं जरूरी निर्देश दिए। श्रीमति सिंह ने
कैमिस्ट्री लैब तथा जीवविज्ञान लैब का निरीक्षण करते हुए कहा कि लैब की सामग्री के
समुचित रख-रखाव, साफ-सफाई तथा टेबल व्यवस्था उचित ढंग से
सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए बैठने की अतिरिक्त
व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षकों को केन्द्रीय
विद्यालय का भ्रमण कराएं तथा वहां की अध्ययनशैली एवं प्रबंधन से परिचय कराएं।
श्रीमति सिंह ने शिक्षकों से सिलेबस संबंधी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि केजी रूम में छोटे बच्चों के
लिए मनोरंजनपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियों की व्यवस्था करें। स्मार्ट आंगनवाड़ी की तर्ज
पर दीवारों पर बच्चों की रूचि के अनुसार एवं सीखने के लिए आकर्षक पेंटिंग बनाएं।
साथ ही बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान
उपस्थित विद्यार्थियों से बात भी की। भ्रमण के दौरान एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी, एसडीएम मण्डला, एपीसी मुकेश पाण्डेय, रंजीत गुप्ता एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment