आगामी 3 दिनों तक पंजीयन के कार्य पर करें विशेष फोकस - हर्षिका सिंह - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 1, 2023

आगामी 3 दिनों तक पंजीयन के कार्य पर करें विशेष फोकस - हर्षिका सिंह

 


कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना की समीक्षा में दिए निर्देश

 

मण्डला 1 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 25 मार्च से ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ हो गया है। मंडला जिले में भी पंचायत एवं नगरीय निकायों में योजना के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने लाड़ली बहना योजना के पंजीयन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी 3 दिनों तक केवल पंजीयन का कार्य करें। ऐसी पात्र महिलाओं को ही पंजीयन केन्द्र बुलाएं जिनका ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है एवं अन्य दस्तावेज भी पूर्ण हैं। श्रीमती सिंह ने निर्देशित किया कि आगामी 3 दिनों तक पंजीयन कार्य पर विशेष फोकस करते हुए में प्रगति दर्ज कराएं। उन्होंने सभी एसडीएम एवं संबंधित मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र एवं पंचायतों की 23 से 60 वर्ष के बीच तथा ई-केवाईसी पूर्ण करने वाले पात्र महिलाओं को चिन्हित करें तथा उन्हें ही पंचायतों के पंजीयन केन्द्र में बुलाएं। जिन महिलाओं का ई-केवाईसी पूर्ण नहीं है, उनका भी पीडीएस केन्द्रों के माध्यम से ई-केवाईसी कराया जाए।

 

अतिरिक्त अमले का करें उपयोग

 

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऐसी पंचायतों को चिन्हित करें जहां सचिवों का प्रभार अन्य व्यक्ति को है। उन्होंने कहा कि ऐसी पंचायतों में सब इंजीनियर की ड्यूटी लगाएं। इसी प्रकार आरईएस, कृषि, को-ऑपरेटिव, सीआरपी, पीएफटी आदि मैदानी अमले का भी उपयोग करें तथा पंजीयन में गति लाएं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक रिपोर्ट बनाएं जिसमें प्रत्येक दिन होने वाले पंजीयन की जानकारी हो ताकि निम्न स्तर पर रहने वाली पंचायतों के बारे में नियमित जानकारी मिल सके।

 

रात 9 बजे तक करें पंजीयन

 

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि दिन के समय सर्वर लगातार व्यस्त होने से पंजीयन में परेशानी आ रही है, ऐसे में सभी अधिकारी सुबह के 2-3 घंटे तथा शाम को 5 बजे से 9 बजे के बीच ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करें तथा इन कार्यों के फोटोग्राफ्स अनिवार्यतः भेजें। सुबह एवं शाम की अवधि मंे सर्वर की स्थिति बेहतर होती है जो पंजीयन की गति बढ़ाने में मदद करेगी। श्रीमती सिंह ने नेटवर्क शेडो एरिया की पंचायतों की पात्र महिलाओं के पंजीयन के लिए उन्हें निकटस्थ नेटवर्क वाली पंचायतों तक ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारी परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

बॉटम-25 पंचायतों के लिए बनाएं विशेष रणनीति

 

                श्रीमती सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक में निर्देशित किया कि प्रतिदिन के पंजीयन के पश्चात बॉटम-25 पंचायतों की समीक्षा करें तथा ऐसी पंचायतों में पंजीयन की गति बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि विशेषकर मवई, घुघरी एवं मोहगांव क्षेत्र में खेत एवं वनोपज संग्रहण के लिए सुबह से बाहर जाने वाली पात्र महिलाओं से बात करें तथा उनका सुबह या शाम को पंजीयन कराएं। इसके लिए मुनादी के माध्यम से भी जानकारी प्रसारित करें तथा उनके पंजीयन के लिए विशेष प्लानिंग करें।

No comments:

Post a Comment