मौसम के बदलते मिजाज से लोग हो रहे परेशान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 27, 2023

मौसम के बदलते मिजाज से लोग हो रहे परेशान


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है नगर में देखने को मिल रहा है कि दिन में तपिश वाली गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शाम होते-होते आंधी तूफान और बारिश के रूप में मौसम अपना रुख बदल लेता है इस बारिश आंधी तूफान के चलते किसान तो परेशान है ही और साथ में व्यापारी भी परेशान होते नजर आ रहे हैं खासकर वह व्यापार जो गर्मियों के समय में चलित होता है जिससे मिट्टी के बने हुए घड़े सुराही आइसक्रीम फल जूस रस कोल्ड ड्रिंक का व्यापार पूरी तरीके से ठंडा पड़ा है वही बड़े व्यापारी को भी घाटा हो रहा है फ्रिज पंखे कूलर एसी की बिक्री में भी ब्रेक लग गया है जिससे व्यापारियों में परेशानी का सबब बना हुआ है।

शाम होते ही मौसम ने दिखाया अपना मिजाज

वही करीब शाम 6:00 बजे करीब मौसम अपने रंग में आ गया जहां तेज हवा तूफान के साथ झमाझम बारिश के साथ ओले गिरना शुरू हो गए । तेज आंधियों की वजह से मोटरसाइकिल चालकों को वाहन चलाने में समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे मौसम ऐसा ही रहेगा। दिन में धूप और शाम होते ही बादल छा सकते हैं। वहीं 27 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है इसके असर से एक मई तक मौसम नरम रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम में आए बदलाव से तापमान भी सामान्य से चार डिग्री तक नीचे आ गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से सामान्य से चार डिग्री लुढ़कर 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं गत वर्ष की बात करें तो आज के दिन अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

No comments:

Post a Comment