रेवांचल टाईम्स - मुख्य अतिथि, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ प्राकृतिक एवं जैविक खेती का अभिवर्द्धन किया जाना सबका कर्तव्य है- प्रो कपिल देव मिश्र, कुलपति, रा दु वि वि।*
"मिशन फ़ॉर रिसायकल ऑफ वेस्ट मटेरियल एंड यूज़" थीम पर "नवीन उर्जा बॉयोगैस विकास एवं खाद प्रशिक्षण और प्रबंधन" विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन सत्र का आयोजन विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान, रा.दु.वि.वि.,जबलपुर में दिनांक 27अप्रैल 2023 को रा.दु.वि.वि. के मा. कुलपति, प्रो.कपिल देव मिश्र जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, आपने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की समसामयिक समस्याओं का सम्यक समाधान जैविक खेती एवं नेचुरल रिसोर्स से संभव है, इसमें रोजगार की भी अनंत संभावनाए हैं।
मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप दुबे, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज युवाओ में बॉयोगैस से बिजली उत्पादन, वेस्ट मैनेजमेंट, नेचुरल रिसोर्स का उपयोग के प्रति जागरूकता को बढ़ाना होगा क्योंकि प्रकृति का दोहन ही नही संरक्षण एवं संवर्धन से ही अब विकास संभव होगा।
प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक श्री हरदयाल कुशवाहा, गांधी ग्लोबल फाउंडेशन, नई दिल्ली ने अपने वक्तव्य में बताया कि कार्यशाला में बायोगैस से गैस एवं पेट्रोल निर्माण में सभी प्रतिभागियों ने रूचि पूर्वक हिस्सा लिया, और अपने अपने नवीन आइडिया भी प्रदान किये, जिन्हें छात्र अपने रिसर्च में शामिल कर सकते हैं। प्रतिभागियों ने गोबर गैस प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट, खाद निर्माण, पेट्रोल निर्माण, राख और चूना के गमले, खिलोने मूर्ति आदि उत्पाद विकास से आत्मनिर्भर बनाने की तकनीक सीखने के प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण कार्यशाला में कुल- 250 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से पंजीयन किया था। जिसमे से 142 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता कर के सहभागिता के प्रमाणपत्र प्राप्त किये।
प्रो.सुरेंद्र सिंह निदेशक, विश्वविद्यालय व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान, रा.दु.वि.वि., जबलपुर ने स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय प्रदान किया।
डॉ अजय मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं डॉ मीनल दुबे ने संचालन किया। कार्यशाला में ई. महावीर त्रिपाठी, डॉ सुनील चौधरी, सम्राट बोस, श्रुति रामजी, प्रियंका सिंह, स्वाति राय, नंद यादव जी, सविता पठारीया, शौर्य शुक्ला,वॉलेट एंथोनी, नेहा वालरे, दिव्या, भारती, अभिनव एवं समस्त छात्र छत्राये एवं प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता रही
No comments:
Post a Comment