दैनिक रेवाचंल टाईम्स - मण्डला नगर का चर्चित चेहरा महेश जायसवाल जो अपने आप को नगर का किंग समझ बैठा है जिसके ऊपर लिखित में प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 17 अपराधिक मामले एवं उसके लड़के यश जायवाल के ऊपर 02 अपराधिक मामले स्थानीय पुलिस थाना नैनपुर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध है उक्त अपराधों की श्रेणी में एक अपराध हिमांशु जायसवाल के साथ महेश जायसवाल और यश जायसवाल ने दिनांक 06/01/2023 को वार्ड़ क्रमांक 15 नैनपुर में मार पीट की गई थी हिमांशु जायसवाल की रिर्पोट पर स्थानीय पुलिस थाना नैनपुर में अपराध क्रंमाक 08/2023 भारतीय दण्ड विधान की धारा 294 323 506 34 दर्ज किया गया था जिसका स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा दिनांक 12/04/2023 को नैनपुर न्यायालय में चालान जमा किया गया था चालान पेश करने के दौरान चालान की एक कापी अभियुक्तो को दी जाती है उस चालान की कापी के आधार पर अभियुक्त महेश एवं यश जायसवाल के द्वारा प्रकरण के साक्षियों को अलग अलग कथन की कापी सोशल मीडि़या में भेजकर एवं मोबाईल फोन पर ब्यान बदलने के लिए स्वंय एवं अपने साथियों के माध्यम से दबाव बना रहा है ब्यान नहीं बदलने पर देख लेने की धमकिया दी जा रही है यही वह महेश जायसवाल है जो आज से लगभग तीस वर्ष पहले इसके द्वारा खुद के सगे परिवार के एक सदस्य के ऊपर स्वीट कार्नर के पास धोखे से हमला करके मारा था यही वह महेश जायसवाल है जिसने दो प्रत्यक्ष दर्शीयों के सामने अपनी सगी माता जी दम्माबाई को ऐसा झन्नाटेदार तमाचा गालों में मारा था माता जी खूब रोई थी जिसको याद करके आज भी प्रत्यक्ष दर्शीयों की रूह काप जाती है । गणेश जायसवाल को बार बार ब्लेक मेंल करने के कारण गणेश जायसवाल का खुला संरक्षण था गणेश जायसवाल अपनी पत्नी की चोरी से महेश के घर का भरण पोषण विलासिता की वस्तुऍं खरीद कर देता रहा है एवं हर अपराध का सरंक्षक बन कर मदद गार रहा है यही महेश जायसवाल के द्वारा आदिवासी एवं अन्य वर्ग की बहन बेटियों को काफी परेशान करते रहा है परन्तु पुलिस के संरक्षण के कारण इस पर कठोर कार्यवाही नही होने के कारण एक महिला ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महेश के आतंक से परेशान होकर अपने बच्चो के साथ नगर छोड़कर बाहर जाना पड़ा है गणेश जायसवाल का सरंक्षण इस तरह था कि एक बार तो महेश जायसवाल जेल मे था और गणेश नागपूर में था गणेश नागपूर से दौडे दोडे आकर जमानत लेकर महेश जायसवाल को जेल से बाहर निकाला है । नगर के जागरूक नागरिको का मानना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस तरह के अपराधी को आने वाले समय पर विधान सभा एवं लोक सभा चुनाव के पूर्व जिला बदर की कार्यवाही कर जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए ।
Thursday, April 27, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
आदतन अपराधी महेश जायसवाल के द्वारा प्रकरण के गवाहों को कथन बदलने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है .....
आदतन अपराधी महेश जायसवाल के द्वारा प्रकरण के गवाहों को कथन बदलने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है .....
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment