क्या गोंडवाना के धरोहर से बीजेपी की सरकार नुकसान में होगी 2023 में यह गोंडवाना के सामाजिक संगठन व आदिवासी समुदाय करेगा फैसला।
रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मण्डला में गोंडवाना के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने कहा प्रिंट मिडिया व शोषल मिडिया पर चल रहा जबलपुर के रानी ताल का नाम बदलने का साजिश यह घोर निंदनीय है ।गोंडवाना कालीन निर्मित रानीताल को गोंड राजा महाराजा गोंडवाना की महारानियों ने अपना अजर अमर इतिहास को धरोहर के रूप में कायम रखा था जिस पर सौतेलापन मध्यप्रदेश सरकार ताल तलैईयाओं पर छेड़छाड़ न करे अगर ऐसा रवैया गोंडवाना के ताल तलैया व गोंडवाना धरोहर पर सरकार की छेड़छाड़ नीती रहा तो सामाजिक संगठन कोयतोड गोंडवाना महासभा मण्डला व पूरे आदिवासी जनजातीय समुदाय के सर्व संगठन सहित मध्यप्रदेश की दमनात्मक नीती को खत्म करने के लिए नए मिशन पर कामयाब होंगे तमाम आदिवासी समुदाय और गोंडवाना के अस्तित्व को बचाने के लिए हम पूरे जबलपुर व मध्यप्रदेश पर उग्र आंदोलन की तैयारी जल्द करेंगे जोहार जिंदाबाद गोंडवाना प्रदेश मध्यप्रदेश जय संविधान।
No comments:
Post a Comment