आमतौर पर व्यक्ति की कुंडली और जन्मपत्री देखकर उसकी राशि व ग्रहों को समझा जाता है. जिसके बाद उसके भविष्य का अंदाजा लगाया जाता है क्योंकि हमारे जीवन में होने वाली अधिकतर गतिविधियां ग्रहों की अच्छी व बुरी दशा पर निर्भर करती हैं. लेकन सामुद्रिक शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसके जरिए आप किसी व्यक्ति के शरीर की बनावट व शरीर पर मौजूद चिन्हों के आधार पर उसके व्यवहार व भविष्य का अंदाजा लगा सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाखूनों पर मौजूद कुछ निशान उसे आने वाले दिनों का इशारा देते हैं. यह निशान बताते हैं कि आपका भविष्य कैसा होगा?
आपके नाखूनों पर भी हैं ऐसे निशान?सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ की सबसे छोटी उंगली के नाखून पर सफेद रंग का निशान है तो उसे बहुत ही शुभ माना जाता है. यह निशान बताता है कि आने वाले समय में आपको करियर व बिजनेस के क्षेत्र में अपार सफलता मिलने वाली है.
वहीं जिन लोगों की तर्जनी उंगली पर सफेद रंग के धब्बे होते हैं तो उनके लिए भी यह अच्छी बात है. क्योंकि इस निशान का मतलब है कि व्यापार में मुनाफा होने वाला है और आने वाले दिनों में आप सुखी जीवन व्यतीत करेंगे.
अगर किसी व्यक्ति की अनामिका उंगली पर सफेद रंग का धब्बा है तो समझ जाइए कि उसका जीवन धन-दौलत और विलासिता से भरपूर होगा. ऐसे व्यक्ति जीवन में सुखी रहते हैं.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के अंगूठे पर सफेद रंग का धब्बा है तो यह एक शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि वह व्यक्ति खुशहाल दांपत्य जीवन व्यतीत करेगा.
वहीं अगर किसी की मध्यमा उंगली पर सफेद रंग का धब्बा है तो इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में उस व्यक्ति को सुखद यात्रा करने का मौका मिलेगा.
लेकिन अगर किसी की सबसे छोटी उंगली पर काले रंग का निशान है तो उसे सर्तक हो जाना चाहिए. क्योंकि यह अशुभ संकेत है और सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इसका मतलब है कि इसका मतलब है कि आपको करियर व बिजनेस के क्षेत्र में सफलता का मुंह देखना पड़ सकता है.
No comments:
Post a Comment