सच्चाई को सामने आते देख डरे हुए कुछ तथाकथित पत्रकार ने सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार के खेत में चोरी से लगा दी आग, आग लगने के कारण बड़ा नुकसान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 19, 2023

सच्चाई को सामने आते देख डरे हुए कुछ तथाकथित पत्रकार ने सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार के खेत में चोरी से लगा दी आग, आग लगने के कारण बड़ा नुकसान...



रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में भ्रष्टाचार ग़बन घोटाला कुछ जिम्मेदार अपने साथ तथाकथित पत्रकार और दलालों को साथ रख कर बड़े बड़े सरकारी धन में डाका डालते है पर आज भी इस बेईमानी दुनिया मे ईमानदारी से अपना कर्त्तव्य निभा रहे हैं और बिना डरे अपनी कलम को अपनी ताकत से छुपा हुआ सच को जनता के सामने ला रहे है और जनता के साथ हुए अन्याय को न्याय दिलाने में अपनी सूझबूझ से कलम का उपयोग कर जिला प्रशासन तक उनकी आवाज बनते है सच्चाई का साथ देने वाले कलम के सिपाहियों को हमेशा ही कुछ न कुछ दांव में लगाना पड़ता है कभी लोगो की बुराइयां तो आर्थिक संकट या फिर धमकियां इसके बाद भी बना निर्भीक होकर अपनी कलम की ताकत बिना डरे से सच्चाई उजागर कर रहे है। वही जानकारी के अनुसार रेवांचल टाईम्स के विशेष प्रतिनिधि जो कि हाल में हुए करोड़ो के ग़बन घोटाले को अपनी कलम के माध्यम से समाचार पत्र में उजागर किया साथ ही उन भ्रस्टो को जो जनता के धन में अपनी जागीर समझ कर अपने क़रीबी यार दोस्तो परिवार में बाट दिया जिसका उजागर किया पर इस घोटाले में शामिल कुछ भ्रस्टो को ये सच्चाई बर्दाश्त हो रही और उन्हें ये डर सता रहा है की कही इनका नाम मे किये गए भ्रष्टाचार ग़बन घोटाले में उनको भी शामिल न किया जाए शायद इसी डर से रेवांचल के प्रतिनिधि के खेत में चुपके से चोरी से आग लगा दी पर शायद ऊपर बाला आज भी है और सच्चाई का साथ देने वालो की मदद करता है इनके इस कृत्य से खेत में लगी फसल में कुछ ज्यादा नुकसान नही हुआ वही कहते कि सच्चाई की डगर कठिन होती है। और उसमें चलना उससे कठिन होता है। मगर जीवन में सच्चाई की राह में चलना दुश्मनी लेना और अपनी जान खतरे में डालने के बार है। क्योंकि आज की तेज भागती दुनिया में हर कोई काम समय में पैसा कमाने के लिऐ उनके रास्ते में आने वालों को मक्खी की तरह निकल कर अलग कर देते है। और झूठ फरेब करने वाले आगे भी बड़ जाते है। और उनके पास करोड़ों रूपये होते है। मगर सच्चाई में जीने वाला व्यक्ति हमेशा परेशान और गरीब होता है। मगर कहते है। कि  बुराई की उम्र लंबी नही होती है। खैर ये तो कहावत की बाते है। असली सच जीवन का कुछ और ही होता है। 


क्या है। मामला 


वार्ड no 14 में में नैनपुर नगर के पत्रकार सुजीत कुमार प्रजापति के द्वारा बड़े बड़े मुद्दे उठाए जा रहे है। जोकि सालों से दबे मामले थे। और गरीब आदिवासियो का शोषण हो रहा था। जिसमें अनेक लोग फस रहे है। वही ग्राम पंचायत नैनपुर में कर्मकार योजना में करोड़ों का घोटाला उजागर किया जिसमे अनेकों नाम चौकाने वाले लगे है। वही उन व्यक्तियों को डर है। की अगर इस तरह राज खुलते रहें तो हमारा भी राज उजागर ना हो जाए जिसके कारण पत्रकार के विरुद्ध कथाकथित पत्रकार और जलन की भावना रखने वालों ने योजना बाध्य तरीके से कल दिनांक 17.04.23 को 11.30 बजे खेत में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गई। जिसमे आग लगने के कारण 01ट्राली पुरानी लकड़ी धान का पैरा और बिजली के तार जल है। जिसकी लिखित शिकायत नैनपुर पुलिस थाना में की गई है। क्योंकि एक वर्ष पूर्व भी 500लीटर की पानी की और 20 पाईप सिंचाई और खेत में आग लगा दी गई थी। क्या कार्यवाही हुई आज तक समय की कैद में है।

No comments:

Post a Comment