नेताओं ने बनाया कानून व्यवस्था को अपनी जागीर..शासन-प्रशासन पर कसा जा रहा राजनीतिक शिकंजा... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 18, 2023

नेताओं ने बनाया कानून व्यवस्था को अपनी जागीर..शासन-प्रशासन पर कसा जा रहा राजनीतिक शिकंजा...

रेवांचल टाईम्स - मण्डला सरकार जहां एक तरफ चीख -चीख कर आये दिन चौपालों और मंचों पर खड़े होकर आम जनता के समक्ष कानून व्यवस्था बनाए रखने के गीत गा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ राजनीतिक अमलों द्वारा कानून व्यवस्था को अपनी जागीर बनाने की तैयारी की जा रही है। मामला बीजाडांडी थानांतर्गत मनेरी चौंकी है जहां कुछ नेताओं द्वारा मनेरी चौंकी प्रभारी को हटाने को लेकर मांग की जा रही है चौंकी प्रभारी नहीं हटाए जाने पर एक बड़े धरना आंदोलन की धमकी दी जा रही है और जिम्मेदार शासन-प्रशासन के मत्थे मढ़ने की बात कही जा रही है। जबकि जिन लोगों के द्वारा मनेरी चौंकी प्रभारी को हटाये जाने की रणनीति तैयार की जा रही है उनकी सच्चाई किसी से छुपी नहीं है। जनपद पंचायत निवास में उनका चेहरा सुर्खियों में बना हुआ है चाहे वह बैठक-मीटिंग एवं सभा के दौरान गहरी नींद में सोने की बात हो,या फिर आपराधिक प्रकरण के तहत विवाद का मामला हो, और ऐंसी अनेकों कारनामे है जो चौकी प्रभारी मनेरी को हटाने की कतार में खड़े हैं। हकीकत यह है कि जब राजनीति का चोला पहन कर अवैध कार्य करने वालों का पर्दाफाश कर दिया गया तो सच्चाई हलक के नीचे नहीं उतर रही है और इन राजनीतिक नेताओं द्वारा अपने करतूतों को ईमानदार, लगनशील और कानून व्यवस्था के रखवालों के मत्थे मढ़ने की कोशिश की जा रही है और जनता द्वारा जिन जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों के लिए चुना गया है आज वही राजनीतिक अमलों द्वारा स्वयं का विकास किया जा रहा है और अपनी अवैध कार्यों की सच्चाई छुपाने ने इस तरह ज्ञापन और धरने, आंदोलन का हत्कण्डा अपनाया जा रहा है।

चौकी प्रभारी मनेरी ने अनेकों सराहनीय कार्य किए


जिले में बीजाडांडी थानांतर्गत मनेरी चौंकी प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा द्वारा कानून व्यवस्था में एक सराहनीय कार्य किया गया है।बब्लू पण्डा हत्याकांड के आरोपी रोहित सोनकर को छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई से गिरफ्तार कर लाया गया, मनेरी में चोरी हुई चौपहिया महिन्द्रा बोलेरो वाहन जो सुर्खियों में बना हुआ था जिसे पुलिस अधीक्षक मण्डला के निर्देशानुसार मनेरी चौंकी प्रभारी को उनकी काबिलियत को महत्व देते हुए यह दायित्व सौंपा गया जिसमें मनेरी चौंकी प्रभारी खरे अपने फर्ज के प्रति खरे उतरे और उक्त चोरों को मध्यप्रदेश के सागर जिले से गिरफ्तार किया गया, कोतवाली अंतर्गत भी मनेरी चौंकी प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा को अनेकों दायित्व सौंपा गया जिसमें उन्होंने प्रशंसनीय कार्य किया और अपने फर्ज के प्रति खरे उतरे। वहीं आदिवासी बाहुल्य जिला में अपहरण,चाहे वह रोजगार का हवाला देकर, शिक्षा का हवाला देकर अथवा गैरनीयत से किया गया हो परन्तु जिले में अपहरण के आये दिन मामले सामने आते हैं जिसमे भी मासूम बच्चों, महिलाओं, पुरुषों को अन्य राज्यों से सही सलामत उनके परिजनों तक पहुंचाने में मनेरी चौंकी प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज विश्वकर्मा द्वारा वरदान साबित किया गया है फिर चाहे वह किसी भी मौसम की बात हो परन्तु चौंकी प्रभारी मनेरी द्वारा सभी पीडितों को अपना पारिवारिक सदस्य मानते हुए कानून व्यवस्था के साथ -साथ जनसेवा और देश भक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। वहीं थाना बीजाडांडी थानांतर्गत आने वाले इस मनेरी चौंकी जो इंडस्ट्रियल औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है वहां भी इस तरह शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना स्वयं में एक बहुत बड़ी सूझबूझ का काम है, ऐंसे देश भक्त और जनसेवक के लिए जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह उनका सम्मान करे और उनका उत्साहवर्धन करें ताकि क्षेत्र की जनता भी उनको वही मान-सम्मान देवें, परन्तु जिस क्षेत्र के नेताओं द्वारा इस तरह अपने निजी स्वार्थ और अवैध कार्यों को नजरंदाज करने की ज्ञापन और धरना स्वरूप दबाव दिया जा रहा है ऐसे जनप्रतिनिधियों से कानून व्यवस्था और क्षेत्र के विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है।

नेताओं द्वारा आये दिन अपनाया जा रहा मनमानी रवैया

जिले में जहां आम जनता महंगाई, बेरोज़गारी, बिजली पानी सड़क की मार से पहले ही तृस्त हो रही है वहीं अवैध कारोबारियों द्वारा राजनीति का चोला पहनकर स्वयं की कानून बनाने की मांग की जा रही है,आज चौकी प्रभारी मनेरी को हटाने की मांग की जा रही है कल थाना प्रभारी को हटाने की मांग की जाएगी और अगले दिन पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की जाएगी इस तरह आये इन राजनीति का चोला पहने माफियाओं और अवैध कारोबारियों द्वारा एक दिन जिले को खाली कराने की मांग की जाएगी ताकि इनके सभी अवैध कारोबार बेधड़क चलते रहे और इनके द्वारा नेता की आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया जावे। जिले में तेजी से बढ़ रहे जुआं सट्टा उत्नखनन अवैध शराब और अवैध कारोबार, चोरी, अपहरण जैसे अपराधों की सबसे बड़ी चूक क्षेत्रीय सांसद-विधायकों और उनके छुटभैय्ए नेताओं की जो स्वयं को सरकार समझकर कानून व्यवस्था को अपनी जेब में रखना चाहते हैं और जब इनकी दाल नहीं गलती तो ज्ञापन, धरना आंदोलन हड़ताल और राजनीतिक चोला पहनकर स्वयं के अवैध कारोबार में पर्दा डालने का कार्य करते हैं

No comments:

Post a Comment