रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड बिछिया के नगर में ही स्थित स्थानीय जलाशय से लगी हुई शासकीय भूमियों में लगातार अतिक्रमण हो रहे हैं। अतिक्रमण करने वाले लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके द्वारा ले - आउट डालकर पहले झोपड़ी बनाई जाती है और फिर धीरे धीरे पक्का मकान बनाने की तैयारी की जाती है साथ ही उक्त शासकीय जमीनों में कब्जा कर इन जमीनों के खरीद फरोख्त का खेल भी बिछिया नगरीय क्षेत्र में जोरों से चल रहा है ।
राजस्व विभाग की मिलीभत की संभावना
नगरीय क्षेत्र के भूमि में लगातार हो रहे अतिक्रमण से राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली संदिग्ध स्थिति उत्पन्न कर रही है । जानकारी के अनुसार भुआ हल्के के अंतर्गत आने वाली शासकीय भूमियों में लगातार अतिक्रमण होने के बावजूद हल्का पटवारी प्यारे लाल उद्दे के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है । आरोप है कि पटवारी द्वारा मोटी रकम लेकर शासकीय जमीनों में कब्जा करवाया जा रहा है और इन जमीनों का विक्रय करवाने में भी पटवारी प्यारेलाल उद्दे की संदिग्ध भूमिका नजर आ रही है ।
बांध किनारे का क्षेत्र है संवेदनशील - कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
वही बांध के सामने का जो भाग जहां अतिक्रमण किए जा रहे हैं यह क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्र है और बांध में कई जगह दरार जैसी स्थिति भी बन रही है साथ ही बांध का गेट भी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है और इसके बाद भी उक्त जमीनों में लगातार हो रहे अतिक्रमण राजस्व विभाग सहित नगर परिषद की कार्यप्रणाली में प्रश्चचिन्ह खड़ा करती है ।
No comments:
Post a Comment