रेस्‍टारेट के लॉंन में खड़ी जे0 सी0 बी0 पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ़ उड़ा ले गए जे0 सी0 बी0 वाहन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 3, 2023

रेस्‍टारेट के लॉंन में खड़ी जे0 सी0 बी0 पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ़ उड़ा ले गए जे0 सी0 बी0 वाहन...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले से लगे जिला सिवनी में अपराध और अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि ग्राम सालीवाड़ा में गुरू कृपा रेस्‍टारेट के लॉंन के अंदर खडी खड़ी जे0 सी0 बी0 वाहन पर अपना हाथ साफ कर दिया है और ग्राम सालीवाडा जिला सिवनी का अंतिम छोर होने के कारण केवलारी पुलिस की रात्रि कालीन गस्ती नियमित नहीं होने के कारण गुरू कृपा रेस्‍टारेट के लॉंन में खड़ी जे0 सी0 बी0 वाहन अगर घर/ रेस्‍टारेट मे रखे या घर /रेस्‍टोरट के बाहर रखे वाहन समान  सुरक्षित नही है ।  

      वही जानकारी के अनुसार अभी तक तो चोर सुने घरों को निशाना बना रहे थे परंतु अब तो चोरो के हौसले इतने बुलन्द है कि अब घर / रेस्‍टारेट के सामने या अंदर लॉंन पर खड़े वाहनों को भी निशाना बना रहे हैं । ऐसा ही मामला सिवनी जिला के ग्राम सालीवाडा का आया हैं। यहां किशोर नारंग पिता स्व रामप्रसाद नांरग ने बताया की मेरी जे0 सी0 बी0 वाहन जिसका क्रमांक MP 51 DA 0348 हैं जिसका मॉडल न 2018 हैं । जो कि रोजाना की तरह गुरू कृपा रेस्‍टारेट  के लॉंन में  खड़ा किया करता था । दिनांक 31/03/2023 को सी0 सी0 टी0 वी0 कैमरे के अनुसार रात्रि 1;36 मिनट पर अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी करके ले जाया गया है जिसकी जानकारी मुझे दिनांक 02/04/2023 को आपरेटर के द्वारा कार्य करने हेतु ले जाने के लिए आया तब मौके पर रेस्‍टारेट के लान में जे0 सी0 बी0 वाहन नही पाया गया है । तब हम लोगों के द्वारा इधर उधर ढूढने का प्रयास किया पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद हमने केवलारी पुलिस थाना को सूचना दी हैं वही केवलारी पुलिस थाना निरीक्षक किशोर वामनकर ने बताया की सूचना आई हैं, हम लोग जांच में लगे हुए है नैनपुर भी आऍं है ।

No comments:

Post a Comment