ग्राम कटारे मोहगांव में धूम धाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, April 6, 2023

ग्राम कटारे मोहगांव में धूम धाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव...



दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत बीजेगांव के पोसक ग्राम कटारे मोहगांव मैं हनुमान प्रकोत्सव के उपलक्ष में समस्त ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक रूप से खेरमाई मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की पूजन अर्चना प्रातः 7:00 बजे  चोला चढ़ाकर एवं हवन पूजन कर संपन्न की,इसके तत्पश्चात ग्राम के युवा साथियों ने भव्य भंडारा एवं फल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें ग्राम के सभी वरिष्ठ एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही समिति द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में कार्यक्रम को अति भव्य रूप से करने का पूरा प्रयास किया जाएगा इसमें मुख्य रूप से विशिष्ट रामानंद पूसाम,शिल्पकार अजय मरावी , ग्राम सरपंच विजय परते, मिस्तर मरावी,विश्वनाथ पटेल,अरविंद सरोते, अनुज कटारे, ब्रजेश कटारे , छोटू पुसाम, सुमर सिंह मरकाम, गोविंद विश्वकर्मा, महासिंह इनवाती, शिवम कटारे एवम् सभी ग्रामवासी सम्मिलित हुए।


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत बीजेगांव के पोसक ग्राम कटारे मोहगांव मैं हनुमान प्रकोत्सव के उपलक्ष में समस्त ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक रूप से खेरमाई मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की पूजन अर्चना प्रातः 7:00 बजे  चोला चढ़ाकर एवं हवन पूजन कर संपन्न की,इसके तत्पश्चात ग्राम के युवा साथियों ने भव्य भंडारा एवं फल वितरण कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें ग्राम के सभी वरिष्ठ एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही समिति द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में कार्यक्रम को अति भव्य रूप से करने का पूरा प्रयास किया जाएगा इसमें मुख्य रूप से विशिष्ट रामानंद पूसाम,शिल्पकार अजय मरावी , ग्राम सरपंच विजय परते, मिस्तर मरावी,विश्वनाथ पटेल,अरविंद सरोते, अनुज कटारे, ब्रजेश कटारे , छोटू पुसाम, सुमर सिंह मरकाम, गोविंद विश्वकर्मा, महासिंह इनवाती, शिवम कटारे एवम् सभी ग्रामवासी सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment