रेवांचल टाईम्स -मंडला जिले के विकास नारायणगंज में विगत दिनों असम गुवाहाटी में आयोजित 37वा सबजूनियर नैशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा टीम को फाइनल मुकाबले में परास्त कर मध्यप्रदेश टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया मध्यप्रदेश हैंडबॉल हिमाल्या एकेडमी होशंगाबाद टीम से मंडला जिला के होनहार हैंडबॉल नैशनल खिलाड़ी सतीश मसराम भी मध्यप्रदेश टीम में नेतृत्व करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया। जिस का आगमन बुधवार को निज निवास बीजाडांडी हुआ। सतीश द्वारा अपने उम्दा खेल प्रदर्शन से क्षेत्रीय जनों का दिल जीत लिया जिसके स्वागत के लिए युवाओं में खासा जोश देखा गया स्वागत में धूम धाम से बाईक रैली के माध्यम से बीजाडांडी से उदयपुर राजा शंकरशाह कुंवार रघुनाथ शाह स्मारक में फूल-माला अर्पित कर ग्राम टिकारीया निज निवास के लिए प्रस्थान किया। जिला मुख्यालय में स्वागत पश्चात रास्ते में जगह-जगह युवाओं द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर भूपेंद्र वरकड़े द्वारा भी शामिल होकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं को खेल के प्रति सतीश मसराम से प्रेरणा लेने की बात कही गई। टी .आई सर बीजाडांडी ,करिश्मा पट्टा अध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा मरकाम जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पट्टा सदस्य जनपद पंचायत समई लाल जनपद सदस्य झामसिंह तेकाम जयस अध्यक्ष, दादा अमर सिह मसराम, पिता रामदीन मसराम ,मां सुनीता बाई मसराम ,बहन पूजा, उर्मिला, यूवा समाजसेवी लक्ष्मी नेटी विक्रम उईके, सोमनाथ मरावी,सुल्तान यादव पहलाद वरकड़े, सहदेव मरकाम नीरज कुंजाम, अशीष वरकडे फग्गनसिंह मरावी, पदम मरावी, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता,पुलिस बल बीजाडांडी जयस ब्लॉक संगठन कार्यकर्ता द्वारा विशाल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
No comments:
Post a Comment