सेल्फी विथ सकोरा अभियान के तहत पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 25, 2023

सेल्फी विथ सकोरा अभियान के तहत पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था...





रेवांचल टाईम्स - मंडला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडला इकाई के द्वारा सेल्फी विथ सकोरा अभियान के तहत सरस्वती विद्यालय उच्चतर माध्यम एवं संघ कार्यालय में चिड़ियों के लिए सकोरा में दाना-पानी हेतु सकोरा अभियान चलाया गया। एक_सकोरा_एक_प्राण_अभियान  

विद्यार्थी परिषद का सेल्फी विथ सकोरा अभियान निमित्त कुछ दिनों से चल रहा है यह अभियान 22 जिलों में चल रहा है। जिसमें कार्यकर्ता भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी एवं दाने की व्यवस्था कर रहे। हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय में किया जा रहा है।

गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका ख्याल रखें। जिले में गर्मी बढऩे लगी है। आने वाले सप्ताह एवं मई-जून में और अधिक गर्मी होने की संभावना है। गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। मवेशियों को भी भोजन और पानी की आवश्यकता होती है। गर्मी में पक्षियों के लिए भोजन की भी कमी रहती है। पक्षियों के भोजन कीड़े-मकोड़े गर्मियों में नमी वाले स्थानों में ही मिल पाते हैं। खुले मैदान में कीड़ों की संख्या कम हो जाती है, जिससे पक्षियों को भोजन खोजने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जंगलों में पेड़ों के पत्ते झड़ जाते हैं, साथ ही जल स्रोत भी सूख जाते हैं। वहीं मवेशियों के लिए भी चारागाह के अलावा खेतों में पानी की समस्या होती है, इस वजह से पानी के साथ भोजन की भी कमी से मवेशियों को जूझना पड़ता है।

विद्यार्थी परिषद आप सभी समाजसेवी एवं मंडला जिले वासियों से आग्रह है

 कि अपने अपने घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर टांगें, या बड़ा बर्तन अथवा कोटना पानी भरकर रखें, जिससे मवेशी व परिंदे पानी देखकर आकर्षित होते हैं। छत में भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें। पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेंहूं आदि जो भी घर में उपलब्ध हो उस चारे की व्यवस्था छतों में करें। 

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दैनिक भास्कर पत्रकार श्री रत्नेश दुबे जी सरस्वती विद्यालय प्रिंसिपल कमलेश अग्रहरि जी विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता विनय तिवारी जी, समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अन्य लोग उपस्थित रहे मंडला विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह जी जिला संयोजक वागीश पटेल नगर मंत्री समीर श्रीवास नगर सह मंत्री प्रिंस सिंह ,सुमित श्रीवास विद्यालय कार्य सह प्रमुख माही ठाकुर, शौर्ययान कुशवाहा, प्रवीण श्रीवास, रोहित चढ़ार, पंकज यादव,अमन पटेल, शिवम मरावी, आदित्य यादव, देवेंद्र सिंगरौरे सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment