तेंदू पत्ता फड़ मुंशी ने आदिवासी महिला हितग्राही के खाते से पैसे किया गोल महिला ने की थाने में शिकायत... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 25, 2023

तेंदू पत्ता फड़ मुंशी ने आदिवासी महिला हितग्राही के खाते से पैसे किया गोल महिला ने की थाने में शिकायत...





रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में एक आदिवासी दूसरे भोलेभाले आदिवासी को ठगने में कोई कोताही नही बरत रहे जब जब मौका मिला उन्हें ठग लिए जबकि मंडला जिले में पंच से लेकर सांसद तक सभी एक ही समाज के पर जिन्हें मौका मिला उसने मौका का पूरा फ़ायदा उठाया आज जिम्मेदार दिन दुगनी और रात चौगनी तरक्की कर रहे और गरीब और गरीब होता जा रहा है। वही घुघरी जनपद की ग्राम पंचायत माँगा का मामला सामने आया है जहाँ की एक गरीब आदिवासी महिला से ठगी कर ली गई,

       मंडला जिले कि विधानसभा बिछिया के और जनपद घुघरी के ग्राम मांगा का जहां पर एक गरीब हितग्राही आदिवासी महिला शैलो बाई मरावी पति भद्दे लाल मरावी के जरूरी कागजात लेकर ग्राम के ही शंकर लाल उइके जो कि तेंदू पत्ता में फड़ मुंशी का कार्य करता है उसने अपनी चतुराई से शैलो बाई मरावी पति भद्दे लाल मरावी का खाता पोस्ट ऑफिस में खुलावा तो दिया और उसकी पासबुक अपने पास रख लिया और उस पास बुक में तेंदू पत्ता का बोनस मजदूरी और अन्य सरकारी योजनाओं का जो पैसे उस खाते में आते थे उस मे अपना हक जताते हुए निकाल कर गोलमाल कर देता था वही जानकारी के अनुसार उस खाते में फर्जी तरीके से हाजरी लगा कर उस खाते में राशि डाली डाल कर उसे खुद ही निकाल लिया करता था और गरीब को सरकार से मिलने वाली राशि सब मे उसका रजिस्ट्रेशन करता रहा और उस पोस्ट ऑफिस अकाउंट में जो भी पैसे आते थे तो अधिकारी कर्मचारी से जुगाड़ कर वह पैसे निकाल लेते थे आदिवासी महिला को जिसकी कोई जानकारी नही और जब जानकारी लगी तो महिला शैलो बाई ने ग्राम के ही निवासी शंकर लाल उइके से अपनी पासबुक और खाते नम्बर की बार बार माँग करती रही पर फड़ मुंशी द्वारा न ही खाता नम्बर दिया और न ही पासबुक दिया पासबुक न मिलने पर जिसकी शिकायत शैलो बाई ने थाना घुघरी में एक लिखित शिकायत दी है।

 

    जानकारी के अनुसार विकास खण्ड घुघरी थानान्तर्गत ग्राम पंचायत मांगा के तेंदु पत्ता के फड़ मुंशी शंकर लाल उइके के द्वारा शैलो बाई मरावी का पोस्ट आफिस में खाता वर्ष 2013 में खुलवाया ओर पासबुक अपने पास रख ली जो खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाया था उस खाते में वर्ष 2013 से 2023 तक जो राशि आई वह राशि का खुद ही आहरण कर लिया और आदिवासी महिला शैलो बाई ने शंकर लाल से जब जब अपना खाता न ओर अपनी पासबुक लेना चाही तब तब उसने बहाने बना कर मना करता रहा अपना खाता न मिलने और पासबुक न मिलने पर शैलो बाई ने पोस्ट ऑफिस जाकर डुप्लीकेट पासबुक बनवा ली और पासबुक में मिली हुई राशि की एंट्री करवाना चाहा जिससे उसके खाते में कब कब कितनी राशि आई जिससे उसे पता चल सके, बैंक के अधिकारियों के ने भी वर्ष 2013 से 2023 तक की लेनदेन का विवरण नही दे रहे है और जब वर्ष 2018 से 2023 तक का विवरण दिया गया जिससे पता चला कि फड़ मुंशी शंकर उइके के द्वारा महिला के खाते से हजारों रुपये की हेरफेरी की गई और अब जानकारी यह भी लग रही हैं कि पता नही कितने हितग्राहियों के साथ भी धोखाधड़ी की है जिसकी शिकायत थाना प्रभारी को भी की गई है..

और इसमें पोस्ट आफिस के कर्मचारी और अधिकारियों की भी मिलीभगत से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

एक हितग्राही के साथ पचास हजार की राशि की धोखाधड़ी की गई तो ऐसे कितने हितग्राही होंगे जिनके साथ ये तेंदू फड़ मुंशी ने धोखाधड़ी की होगी।

          आदिवासी गरीब महिला ने थाना घुघरी में लिखित शिकायत देकर जाँच करते हुए उसे फड़ मुंशी शंकर लाल उइके से अपने पैसे दिलाने में सहयोग मांगा ओर उसके साथ जो धोखाधड़ी हुई है उस पर कानूनी कार्यवाही की माग कर रही है।


इनका कहना है कि....

 2013 में मेरे से फड़ मुंशी शंकर उइके ने खाता खुलवाने के लिए कहा फिर कहा कि सब कागजात दे दो में ही खुलवा देता हूं अब जो पैसा आएगा वह सब खाते में आयेगा तो हमने अपने सभी कागजात दे दिए उसने खाता खुलवाकर पासबुक अपने पास ही रख लिया हमे जरूरत नही पड़ी और जब पड़ी तो हमने अपना खाता न मांगा ओर पासबुक तो देने में आनाकानी कर रहा है तो हमने थाना घुघरी में शिकायत कर दी है अभी तक तो कुछ नही हुआ है पता कब होगा।

                                            शैलो बाई मरावी

                               ग्राम पंचायत मांगा घुघरी

No comments:

Post a Comment