रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले में शासकीय कर्मचारियों की अफसर साही इतनी हाबी की ये लोग हमेसा कार्यलयों से नदारद रहते है अगर कोई ग्रामीण इनसे कार्यालय आने की बात करता है तो ये लोग धमकी देने से भी गुरेज नही करतें ऐसा ही मामला कुछ मामला जनपद पंचायत नारायणगंज की ग्राम पंचायत ढालाखापा से सामने आया है यहाँ के ग्रामीण बताते कि रोजगार सहायक कभी भी ग्राम पंचायत कार्यालय नही आता जिसकी वजह से हमें किसी भी प्रकार की योजनाओं की जानकारी नही मिल पाती और नही ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अगर कोई व्यक्ति इनसे ग्राम पंचायत आने की बात कहता है तो रोजगार सहायक (सचिव) संदीप साहू धमकी देकर बोलता है में ग्राम पंचायत नही आऊँगा आपको किसी भी योजना का लाभ भी नही मिलेगा आप लोगो से जो बन सके बो करलो मेरा कुछ भी नही होगा। अगर तुम लोगो ने कही भी शिकवे शिकायत की तो तुम लोगो को घर गांव से बे दखल करवा दूँगा। गांव में रहने वाली शालिनी साहू, सरस्वती बर्मन, राधाबाई साहू, पूजा बर्मन, सुनीता साहू, अर्चना बर्मन रोशनी साहू सहित अन्य महिलाओं ने बताया सचिव के गांव में न आने की वजह से हमें शौचालय, आवास, राशनकार्ड, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ नही मिल रहा है अगर कोई व्यक्ति रोजगार सहायक संदीप साहू से योजनाओं के लाभ की बात करता है तो ये महाशय हमें देख लेने की धमकी देता है और कहता तुम लोगो को घर गांव से बे दखल करवा दूँगा। साथ ही ग्रामीणों ने कहा है हम इस खबर के माध्यम से जिला कलेक्टर से निवेदन करतें है ऐसे कामचोर व्यक्ति को हमारी ग्राम पंचायत से हटाया जावें और इसके द्वारा कराए गये कार्यो की जाँच की जावें।।
Wednesday, April 5, 2023

Home
adivasi jila mandla
india
madhya madhya pradesh
Top
ढालाखापा का सहायक सचिव पंचायत से रहता है नदारद, शिकायत करने पर ग्रामीणों के देता है धमकी...
ढालाखापा का सहायक सचिव पंचायत से रहता है नदारद, शिकायत करने पर ग्रामीणों के देता है धमकी...
Tags
# adivasi jila mandla
# india
# madhya madhya pradesh
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
adivasi jila mandla,
india,
madhya madhya pradesh,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment