नए शिक्षण सत्र के साथ ही प्राइवेट स्कूलों की मनमानी स्कूलों द्वारा व्हाट्सएप के जरिए शिक्षण सामग्री खरीदी जाने का संदेश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Wednesday, April 5, 2023

नए शिक्षण सत्र के साथ ही प्राइवेट स्कूलों की मनमानी स्कूलों द्वारा व्हाट्सएप के जरिए शिक्षण सामग्री खरीदी जाने का संदेश




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला नए शिक्षण सत्र के साथ ही प्राइवेट स्कूलों की मनमानी शुरू हो गई है। जहां पर प्रवेश के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से मनमाना रुपए वसूले जा रहे हैं। व्हाट्सएप के जरिए शिक्षण सामग्री खरीदी किए जाने का संदेश जिसे विज्ञापन कहा जा सकता है लेकिन इनके इस मनमाने वसूली पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। वहीं वजह है कि प्राइवेट स्कूल मालामाल होते जा रहे हैं। देखा जाए तो प्राइवेट स्कूलों अब विद्यालय नहीं बल्कि माल बन गए हैं। शिक्षण संस्थाएं कमाए गए रुपयों से बड़ी बिल्डिंग बनाकर सामाजिक कार्यक्रम करा कमाई कर रहे है। अभिभावकों से विद्यालयों के द्वारा मनमानी फीस वसूली जा रही है। हालांकि अभिभावक इस पर अपनी आवाज को तो उठा रहे हैं। लेकिन उनकी आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है। यही कारण है कि प्राइवेट स्कूलों के संचालक इसको अब व्यापार बना लिए हैं। लेकिन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। इसको देखते हुए अभिभावक भी अपने बच्चों को ऐसे प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाने को मजबूर है। फीस लेने के बाद भी इनका पेट नहीं भरता तो यह शिक्षण सामग्री प्राइवेट दुकानों से लिए जाने का अभिभावक पर दबाव बनाते हैं व्हाट्सएप में दुकानों के नाम दिए जाते हैं इन दुकानों से स्कूल का कमीशन सेट होता है जिसके चलते अभि- भावक को अपने जेब से मोटी रकम देनी होती है। इस कार्यप्रणाली को दुकानों का विज्ञापन कहा जा सकता है जिसे स्कूल के द्वारा चलाया जा रहा है। आज नगर में हर अभिभावक को जानकारी होती है कि कौन सी सामग्री कहां पर लेनी है और कहां मिलेगी। किंतु स्कूलों द्वारा दुकान को चिन्हित किए जाने से दुकानदारों के भाव आसमान पर होते हैं ग्राहकों का संवैधानिक अधिकार मोलभाव की कोई गुंजाइश नहीं होती ।

No comments:

Post a Comment